29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2016: इस बार संगीनों के साए में होगी ‘Shiv’ की पूजा

गुजरात के रास्ते भारत में दाख़िल हुए 10 आतंकियों के दिल्ली तक पहुंचने की आशंका को देखते हुए आर्इबी ने यूपी में अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Mar 06, 2016

alart

alart

लखनऊ.
इस बार शिव की पूजा संगीनों के साए में होगी। शिवरात्रि पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गर्इ है। यूपी की राजधानी सहित प्रदेश के बड़े मंदिरों में की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गर्इ है। गुजरात समेत दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई अलर्ट जरी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात के रास्ते भारत में दाख़िल हुए 10 आतंकियों के दिल्ली तक पहुंचने की आशंका जताई है। आर्इबी ने उत्तर प्रदेश सहित लगभग सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया है। सोमवार को महाशिवरात्रि है और इस मौके का फायेदा आतंकी उठा कर अपने मंसूबो में कामयाब हो सकते हैं। इसी को देखते हुए यूपी में धार्मिक स्थलों समेत सावर्जनिक जगाहों पर पुलिस को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दे दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली ताज़ा चेतावनी के मुताबिक आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद से भी हो सकता है।


गुजरात में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को महाशिवरात्रि के कारण सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा में एनएसजी की तैनाती कर दी गई है और सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। यूपी की राजधानी के मनकामेश्वर मंदिर, गोमती नगर स्टेशन के पीछे आेम नमः शिवायः मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ मंदिर समेत शहर के उन मंदिरों की सुरक्षा पर खास नजर रखी जा रही है जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

सीसीटीवी से हो रही है निगरानी
राजधानी के प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गर्इ है। मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ के मददेनजर वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मंदिर के अंदर आैर बाहर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी यहां आने वाले हर लोगों पर नजर रख रहे हैं। लोगों से भी शांति के साथ दर्शन करने की अपील की जा रही है।

राजधानी में पकड़े गए थे आतंकी
राजधानी में पिछले दिनों आतंकी के पकड़े जाने के बाद से सुरक्षा एेजेंसियां यहां विशेष चौकसी रख रही हैं। आर्इएसआर्इएस के संदिग्धों की गिरफतारी के बाद ये यूपी आतंकियों के निशाने पर है। हाल ही में इंदिरानगर के मुंशी पुलिया के पास से अरेस्ट किए गए एक संदिग्ध के आतंकी संगठनों से संपर्क के बाद पुलिस आैर खुफिया एेजेंसियां राजधानी सहित आैर जिलों में इनके साथियों की तलाश कर रही हैं। एेसे में पुलिस हर उन संदिग्धों पर नजर रख रही है जिनका संपर्क आतंकी संगठनों से होने का शक है।

संदिग्ध वस्तु देखते ही पुलिस को सूचित करें
अगर किसी व्यक्ति को कोर्इ संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी लावारिस वस्तु को देखने पर तुरंत उसकी सूचना दें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

ये जगहें हो सकती हैं संभावित निशाना

मंदिर, ऐतहासिक इमारतें, मॉल्स, भीड़भाड़ वाले बाजार, हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज आदि आतंकियों के निशाने हो सकते हैं। इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरों से सभी संवेदनशील जगहों की निगरानी की जाए। लोगों से भी कहा गया है कि वे इन स्थानों पर जाने से बचें।