गुजरात में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को महाशिवरात्रि के कारण सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा में एनएसजी की तैनाती कर दी गई है और सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। यूपी की राजधानी के मनकामेश्वर मंदिर, गोमती नगर स्टेशन के पीछे आेम नमः शिवायः मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ मंदिर समेत शहर के उन मंदिरों की सुरक्षा पर खास नजर रखी जा रही है जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
सीसीटीवी से हो रही है निगरानी
राजधानी के प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गर्इ है। मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ के मददेनजर वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मंदिर के अंदर आैर बाहर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी यहां आने वाले हर लोगों पर नजर रख रहे हैं। लोगों से भी शांति के साथ दर्शन करने की अपील की जा रही है।
राजधानी में पकड़े गए थे आतंकी
राजधानी में पिछले दिनों आतंकी के पकड़े जाने के बाद से सुरक्षा एेजेंसियां यहां विशेष चौकसी रख रही हैं। आर्इएसआर्इएस के संदिग्धों की गिरफतारी के बाद ये यूपी आतंकियों के निशाने पर है। हाल ही में इंदिरानगर के मुंशी पुलिया के पास से अरेस्ट किए गए एक संदिग्ध के आतंकी संगठनों से संपर्क के बाद पुलिस आैर खुफिया एेजेंसियां राजधानी सहित आैर जिलों में इनके साथियों की तलाश कर रही हैं। एेसे में पुलिस हर उन संदिग्धों पर नजर रख रही है जिनका संपर्क आतंकी संगठनों से होने का शक है।
संदिग्ध वस्तु देखते ही पुलिस को सूचित करें
अगर किसी व्यक्ति को कोर्इ संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी लावारिस वस्तु को देखने पर तुरंत उसकी सूचना दें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
ये जगहें हो सकती हैं संभावित निशाना
मंदिर, ऐतहासिक इमारतें, मॉल्स, भीड़भाड़ वाले बाजार, हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज आदि आतंकियों के निशाने हो सकते हैं। इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरों से सभी संवेदनशील जगहों की निगरानी की जाए। लोगों से भी कहा गया है कि वे इन स्थानों पर जाने से बचें।