Rainfall Alert: मौसम विभाग ने भारी अलर्ट जारी किया है जिसमे Red And Yellow की चेतावनी दी गई है और बाकी क्षेत्रों में सतर्क रहने के लिए आगाह।
Rain forecast in UP : आज लखनऊ का पारा 27 सेंटीग्रेट है मौसम में (humidity ) नमी 95 प्रतिशत है जो आगे भी बढ़ता रहेगा। दोपहर के बाद से गरज के साथ आंधी -पानी और मौसम में धुंधलापन रहेगा और साथ ही हवाएं 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश नहीं होगी लेकिन कुछ घंटो यानी दोपहर के बाद से बारिश , गरज के साथ शुरू हो जाएगी। IMD Rain Alert जारी हो चुका है।
UP Rain Alert: ललितपुर , आगरा , उत्तर प्रदेश , लखनऊ ,बरेली ,एटा ,कासगंज ,मुरादाबाद ,अलीगढ़ मथुरा ,सीतापुर , गोंडा , बहराइच ,बस्ती , अयोध्या गोरखपुर ,आजमगढ़,प्रयागराज , जौनपुर , वाराणसी , बिजनौर ये ख़ास सभी जिले येलो अलर्ट पर है।
RedAlert Zone : मौसम विभाग ने इन खास जिलों को रेड अलर्ट पर रखा है इन जिलों के क्षेत्रों में भारी बरसात और बिजली भी गिर सकती है। दिल्ली , गाजियाबाद , मेरठ , मुरादाबाद।
UP Monsoon Alert : पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आया बदलाव
30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की, कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरेगी।