
Ambedkar Park
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के स्मारकों और पार्कों में भ्रमण के लिए टिकट की दरें बढ़ा दी गईं हैं। बढ़ी दरें 1 अक्टूबर 2017 से लागू होंगी। इसके साथ ही आम जनता की मांग पर मॉर्निंग वाक की अनुमति समिति ने दी है। मार्निंग वॉक के लिए मासिक पास 200 रुपए में तथा छमाही पास 600 रुपए में जारी किया जाएगा। स्मारक समिति के सदस्य प्रमुख व प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति की 17 वीं बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। लखनऊ विकास प्राधिकरण के मसूद सभागार में बैठक हुई।
मार्निंग वॉक के लिए जारी पास जाड़े में प्रात: 6 से 9 बजे तक तथा गर्मियों में प्रात: 5 से 8 बजे तक ही मान्य होगा। मुख्य प्रबंधक जेएस दुबे ने बताया कि समिति के अधीन पार्को में प्रवेश के लिए वर्ष-2011 में लागू दरों को पुनरीक्षित कर दिया गया है। अब बौद्घ विहार पार्क में 10 रुपए प्रतिदिन एवं समस्त पार्को में प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क 15 रुपए निर्धारित कर दिया गया है। अभी तक यह 5 व 10 रुपए था। बैठक में स्मारक समिति की प्रबन्ध समिति की ओर से नामित सदस्य-सचिव के रूप में उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रभु एन. सिंह तथा मु य प्रबंधक व सचिव एलडीए जय शंकर दुबे मौजूद रहे। अन्य सदस्यों के प्रतिनिधि के रूप में उप सचिव संस्कृति, अधीक्षण अभियन्ता (भवन), लोक निर्माण विभाग, अपर आयुक्त, विशेष सचिव वित्त, महाप्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम लि., अनुसचिव लोक निर्माण विभाग, उप निदेशक (उद्यान), नोएडा प्राधिकरण के साथ ही स्मारक समिति के अधिकारियों भी उपस्थित रहे।
एलडीए के वित्त नियंत्रक से अनुमोदित होगा बजट
डा.भीमराव अ बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (ईको) गार्डेन एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल के निर्माण से स बंधित विशेष काम कराए जाएंगे। इसके लिए समिति के प्रबन्धक (अनुरक्षण) एवं प्रबन्धक (वित्त) स्थलीय निरीक्षण कर अनुमति आगणन तैयार करके अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक से सत्यापित कराएंगे। इसके बाद कार्यदायी संस्था से काम कराया जाएगा। समिति के आय-व्यय का अनुमोदन वित्त नियंत्रक लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सत्यापित होने के उपरांत सदस्य-सचिव के माध्यम से अध्यक्ष स्मारक समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा वाहिनी के जवान पार्कों के बाहर यातायात भी संभालेंगे
स्मारकों की सुरक्षा के लिए गठित सुरक्षा वाहिनी पार्कों के अन्दर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पार्को के बाहर यातायात व्यवस्था तथा आगंतुको की भी सुरक्षा करेंगे। सुरक्षा वाहिनी में तैनात जवानों का ड्यूटी रोस्टर पार्क के प्रबंधकों को भी उपलब्ध कराया जाने का निर्णय लिया गया जिससे उत्तरदायित्व निर्धारण में सुविधा हो सके। अभिनव सिंह, प्रबन्धक (प्रशासन) को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक सप्ताह सुरक्षा वाहिनी के साथ बैठक करेंगे, जिससे समिति के सुरक्षा वाहिनी के मध्य बेहतर सामंजस्य बना रहे एवं पार्को की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।
खाली पदों पर होंंगी भर्तियां
स्मारक समिति के लिए सृजित पदों की निरन्तरता विस्तारित किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। वर्ष-2011 से वर्ष-2015 तक मंहगाई भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्वि के सापेक्ष बकाया एरियर राशि की मांग शासन से किए जाने के लिए अनुमति प्रदान की गई।
ई टेंडर से होंगे सभी काम
समिति के अधीन परिक्षेत्रो के भवनों व परिस पतियों की मर मत एवं अनुरक्षण के कार्य ई टेंडर के माध्यम से कराए जाएंगे। सामान्य प्रकृति के अनुरक्षण कार्यो के लिए प्रबंधक पार्क, प्रबंधक (अनुरक्षण), प्रबंधक (वित्त) द्वारा अनुमानित आगणन तैयार कर, सदस्य-सचिव, मु य प्रबन्धक, मु य अभियन्ता (लविप्रा), तथा वित्त नियंत्रक (लविप्रा) के समक्ष परीक्षण एवं स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। अनुरक्षण से स बन्धित लाइटिंग सामग्री के अतिरिक्त अन्य सभी वस्तुएं एसओआर के अनुरूप खरीदी जाएंगी। भविष्य में जीएम पोर्टल के माध्यम से खरीदने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
सदस्य सचिव खर्च कर सकेंगे 50 लाख रु
परिक्षेत्रों मे स्थापित सीसीटीवी कैमरों, कार्चर मशीन तथा लि ट आदि की मर मत तथा अलमारी की आदि की आपूर्ति ई-टेंडरिंग के माध्यम से होगी। अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि 50 लाख रुपए तक के व्यय के लिए सदस्य सचिव को अधिकृत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त पार्कों के अनुरक्षण के लिए 18 करोड़ भी स्वीकृत किए गए हैं।
यह लिए गए निर्णय
स्मारक में तैनात समस्त कार्मिको की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। साथ ही कर्मचारियों की उपयोगिता और अधिक बेहतर बनाने के लिए फील्ड कर्मचारियों की तैनाती माइक्रोप्लानिंग के आधार पर की जाएगी।
स्मारक समिति अधीन विभिन्न माननीय न्यायालयों आदि में प्रचलित वादों में पैरवी के लिए नामित अधिवक्ता की दरों के पुनरीक्षण, पैनल का नवीनीकरण तथा पैराकारी,वाहन भत्ता के स बन्ध में निर्णय के लिए सदस्य-सचिव को अधिकृत किया गया।
समिति द्वारा स्थायी स पति को क्रय, अर्जित या निर्मित करने के लिए समिति की नियमावली की धारा-14 में संशोधन स बन्धी प्रस्ताव स्थगित किया गया।
स्मारक व पार्को में जितने भी सबमर्सिबल प प स्थापित हैं वर्तमान में क्रियाशील नही है। उनका कार्यदायीं संस्थाओं द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
Published on:
10 Aug 2017 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
