19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: यूपी के सरकारी स्कूलों का समय बदला, प्रार्थना और योगाभ्यास की नई गाइडलाइन जारी

School Timing Changed: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय यानी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इसके साथ ही और भी जरूरी बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Oct 01, 2023

Timings changed of government schools in UP

यूपी के स्कूलों का समय बदला

School Timing Changed in UP: एक अक्टूबर से यूपी के सरकारी स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। अब परिषदीय स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। इसके साथ ही भोजन का समय भी बदला गया है। अभी तक बच्चों को सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे तक भोजन का अवकाश मिलता था। अब इसे बदलकर 12 से साढ़े 12 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूल खुलने पर होने वाली प्रार्थना और योगाभ्यास के समय 15 मिनट रखा गया है। शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव हर साल होते हैं। ठंड और गर्मी के मौसम में स्कूलों के खुलने से लेकर भोजनावकाश तक का समय बदला जाता है।

रविवार को खुले स्कूल, बच्चों ने किया श्रमदान
उत्तर प्रदेश में रविवार को भी सरकारी स्कूल खोले गए। ये निर्णय गांधी जयंती के मद्देनजर स्वाच्छांजलि कार्यक्रम के तहत लिया गया था। इसमें शिक्षकों और बच्चों को विद्यालय परिसर की साफ सफाई में एक घंटे श्रमदान करने का आदेश दिया गया था। सीएम योगी ने अपने आदेश में साफ किया था कि इस दौरान बच्चे स्कूलों से प्रभातफेरी भी निकालेंगे।