
लखनऊ. आजकल कम्पटीशन बहुत कठिन हो गया हैं, लेकिन अगर अपने दृण निश्चय कर लिया है तो कोई भी एग्जाम क्वालीफाई करना कठिन नहीं है। आईएएस - पीसीएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिनके बाद आप आसानी से परीक्षा पास कर सकते हैं...
देश-विदेश में होने वाले घटनाक्रम को रेगुलर पढ़ें
देश-विदेश में होने वाली नई नियुक्तियां, बदलावों से अपडेट रहने के लिए आप न्यूज़ पेपर, टीवी में न्यूज़ देख सकते हैं। इससे आपकी उसमें दिलचस्पी बढ़ेगी। देश-विदेश के घटनाक्रम से नियमित तौर पर अपडेट रहीं।
स्टडी मटेरियल से करें तैयारी
आजकल बाज़ारों में स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं। आप उसकी मदद से स्टडी कर सकते हैं। यूट्यूब पर भी ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहते हैं। सेल्फ स्टडी करने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। अखबार पढ़ना, वाद-विवाद करना और जो पढ़ा उसे रिकॉल करना बेहद जरूरी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की टेस्ट सीरीज काफी मददगार साबित होती है।
सफलता का नहीं कोई शॉर्टकट
सफल होने के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं होता। आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी जल्दी आपको सफलता मिलेगी। हार के बाद निराश न हो बल्कि उससे कुछ सीख के आगे बढ़ें और फिर से तैयारी करें।
परफेक्ट प्लानिंग करें
पढ़ने से पहले क्या पढ़ना है उसकी परफेक्ट प्लानिंग करें। पहले से शेड्यूल बना कर रखें। सभी सब्जेक्ट के लिए अलग अलग टाइम बनाएं। सभी सब्जेक्ट को बराबर समय दें। योजना बनाकर पढ़ने से उलझते नहीं है।
धैर्य रखें
यह ऐसी परीक्षा है, जो धैर्य रखकर ही पास की जा सकती है। एक हार के बाद धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए।
ग्रुप स्टडी से मिल सकती है सफलता
सिविल सर्विस की परीक्षा को पास करने में ग्रुप स्टडी बहुत काम आती है। लाइब्रेरी में जाकर साथी मिल जाते हैं तो पढ़ाई अच्छे से हो जाती है। इससे आपको याद जल्दी होता है।
जरूर करें रिविजन
जो एक बार पढ़ लिया, उसे यह समझ लें की सब कुछ समझ आ गया। रिविजन करने से कुछ प्वाइंट्स सामने आते हैं।
पुराने पेपर को करें सोल्व
हमेशा पुराने पेपर को सोल्व करें। उससे पता चलता है कि कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। सिविल सर्विस परीक्षा के पुराने पेपर काफी काम आते हैं।
लिखने का करें प्रयास
प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखना है ये आपको आना चाहिए। बार-बार लिखने से यह प्रेक्टिस होती है। इससे वाइब्रेशन आती हैं।
सेल्फ टेस्टिंग करें
खुद को परखने के लिए अपनी परीक्षा लें। आप कितनी मेहनत करते हैं, यह आपको ही पता है।
इंटरव्यू के समय न बनें बनावटी
इंटरव्यू के वक्त बनावटी न बनें। जैसे हैं आप वैसे ही बने रहीं। सेल्फ कॉन्फिडेंस रखें।
Published on:
02 May 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
