22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather: यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, 20 जिलों में तेज आंधी के साथ व्रजपात की संभावना

Today Weather: यूपी के मौसम मे लगातार उलटफेर बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 17, 2023

today_weather_.jpg

यूपी में भारी बारिश होने की संभावना

today weather यूपी का मौसम लगातार बदल रहा है। शनिवार के मुकाबले आज अधिक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया है। 19 जुलाई को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं 18 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी के 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। दरअसल इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: मकान तोड़ टाउनशिप और मेडिसिटी बनाना मानवीयता के खिलाफ, बीजेपी एमएलसी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी है। जिन जिलों में सोमवार से मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी बारिश हो सकती है, उनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिला शामिल हैं। इसके साथ ही कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी तेज बारिश का यलो अलर्ट है। शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है।

आज इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, झांसी, महोबा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संभल, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, आगरा, जालौन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है।