18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tokyo Olympics 2020: खिलाड़ियों को देखने इकाना स्टेडियम में ऐसी उमड़ी भीड़ मानो सम्मान समारोह नहीं मैच हो रहा हो

गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 19, 2021

Ekana Stadium

Ekana Stadium

लखनऊ. लखनऊ एकाना स्टेडियम (Lucknow Ekana Stadium) आज करीब तीन साल बाद दर्शकों से गुलजार हुआ। 2018 में खेले गए भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के बाद आज पहली बार इकाना में हजारों की तादाद भी भीड़ इकट्ठा हुई। दरअसल गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से लेकर सिल्वर मेडल जीतने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, व कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने शहर देख सभी उत्साहित थे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में Olympics 2020 विजेताओं का हुआ सम्मान, लगे 'भारत माता की जय' के नारे, जानें किस खिलाड़ी को मिली कितनी राशि

लगे 'भारत माता की जय' के नारे-

दोपहर तीन बजे शुरू हुए कार्यक्रम से पहले ही हजारों लोगों से इकाना स्टेडियम खचाखच भर गया। सभी लोग 'भारत माता की जय' व वंदे 'मातरम' के नारे लगाते नजर आए। मानों सम्मान समारोह नहीं, कोई मैच हो रहा हो रहा हो। पदक विजेताओं को देख सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। खिलाड़ियों ने भी कुर्सी पर से उठकर ऊपर हाथ उठाते हुए सभी को धन्यवाद कहा। नजारा देख भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के उस टी-20 मैच की यादें ताजा हो गई, जिसमें रोहित ने धुआंधार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। और दर्शक उन्हें चीयर करते नहीं थक कर रहे थे।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए और केवल उन्हीं को एंट्री दी गई जिनके पास, पास उपलब्ध थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खिलाड़ियों को नवाजा।