
Ekana Stadium
लखनऊ. लखनऊ एकाना स्टेडियम (Lucknow Ekana Stadium) आज करीब तीन साल बाद दर्शकों से गुलजार हुआ। 2018 में खेले गए भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के बाद आज पहली बार इकाना में हजारों की तादाद भी भीड़ इकट्ठा हुई। दरअसल गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से लेकर सिल्वर मेडल जीतने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, व कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने शहर देख सभी उत्साहित थे।
लगे 'भारत माता की जय' के नारे-
दोपहर तीन बजे शुरू हुए कार्यक्रम से पहले ही हजारों लोगों से इकाना स्टेडियम खचाखच भर गया। सभी लोग 'भारत माता की जय' व वंदे 'मातरम' के नारे लगाते नजर आए। मानों सम्मान समारोह नहीं, कोई मैच हो रहा हो रहा हो। पदक विजेताओं को देख सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। खिलाड़ियों ने भी कुर्सी पर से उठकर ऊपर हाथ उठाते हुए सभी को धन्यवाद कहा। नजारा देख भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के उस टी-20 मैच की यादें ताजा हो गई, जिसमें रोहित ने धुआंधार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। और दर्शक उन्हें चीयर करते नहीं थक कर रहे थे।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए और केवल उन्हीं को एंट्री दी गई जिनके पास, पास उपलब्ध थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खिलाड़ियों को नवाजा।
Published on:
19 Aug 2021 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
