
मणिकांत मिश्रा, एसएसपी यूएस नगर
status of scoundrels:इनामी बदमाशों का नाम सुनते ही लोगों में दहशत पैदा हो जाती है। लोग इनाम की रकम को देखकर ही बदमाशों का कद तोलते हैं। यानी कि जिस बदमाश पर जितना अधिक इनाम उस बदमाश का कद भी उतना ही बड़ा मना जाता है। लेकिन उत्तराखंड के यूएस नगर पुलिस ने ऐसे कुख्यातों की दहशत कम करने का नया तरीका निकाला है। दिनेशपुर में फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपियों पर पुलिस ने महज 5-5 रुपए का इनाम घोषित किया है। घोषित इनाम की इस राशि को सुनकर हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के मुताबिक अपराधियों की इतनी ही हैसियत है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी इनाम के साथ जिले भर में लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस इस छोटे से इनाम के जरिए बदमाशों की औकात से जनता को रूबरू कराना चाहती है। इसीलिए बदमाशों पर महज पांच-पांच रुपये इनाम घोषित किया गया है।
उत्तराखंड के दिनेशपुर के जाफरपुर में 40 राउंड फायरिंग से बवाल हो गया था। पुरानी रंजिश को लेकर बीते दिनों दिनेशपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा था। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हैं। सोमवार को पुलिस ने तीनों पर महज पांच-पांच रुपए का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक फायरिंग के मामले में फरार आरोपी रुद्रपुर के अर्जुनपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, नेताजी नगर दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह और गज्जीपुरा जिला रामपुर (यूपी) निवासी साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
यूएस नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि जनता में खौफ बनाने की कोशिश करने वाले इन अपराधियों की हैसियत पांच रुपए लायक ही थी। लिहाजा ये इनाम घोषित किया गया है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी शहर भर में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बदमाशों को पुलिस जल्द ही सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि बदमाश चाहे पाताल में भी क्यों न छिप जाएं उन्हें खोजकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Updated on:
22 Oct 2024 02:42 pm
Published on:
22 Oct 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
