21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youtube Top म्यूजिक वीडियोज चार्ट्स में शिल्पी राज के दो गाने 6वे और 9वे नंबर पर

शिल्पी राज के गाने ‘रेलिया रे’ ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है। ये सांग के निर्माण के समय हमें बहुत ज्यादा मजा आया था और हमने सेट पर बड़े ही पारिवारिक माहौल में सांग को शूट किया था। हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये सांग इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज की रेस में 9वे स्थान पर आ गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 03, 2022

Entertainment : यूट्यूब टॉप म्यूजिक वीडियोज चार्ट्स में शिल्पी राज के दो गाने 6वे और 9वे नंबर पर

Entertainment : यूट्यूब टॉप म्यूजिक वीडियोज चार्ट्स में शिल्पी राज के दो गाने 6वे और 9वे नंबर पर

लखनऊ , (Entertainment) इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में नंबर 1 पर पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली, नंबर 2 और 3 पर ओ आथिया, 4 पर सामी-सामी जैसे गाने अपनी जगह बनाए हुए हैं। इन सब म्यूजिक वीडियोज के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के दो गानों ने भी अपनी जगह बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं और इन गानों को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। (Bhojpuri Entertainment) दोनों गानों ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज के टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है इसमें छठवें स्थान पर 'राजा जी खून कई द' है। जिसमें अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपनी लाजवाब परफॉर्मस से सजाया है तो वही 'रेलिया रे' 9वे स्थान पर आ गया है। जिसमें श्वेता महारा ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया है।

लिंकः https://youtu.be/tnBjbnlTWKs

शिल्पी राज के इस गाने ‘रेलिया रे’ ने इंडिया के टॉप म्यूजिक वीडियोज में पिछले सप्ताह 11वे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी ,लेकिन इस सप्ताह इसने दो पायदान की बढ़त बनाते हुए ये 9वें स्थान पर आ गया है, जोकि भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड के लिए खुशी की बात है। भोजपुरी इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार किसी गाने ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई हैं. इससे पहले ये सांग 25वे स्थान फिर 15वे, इसके बाद 11वे और सभी सांग्स को पछाड़ते हुए 9 वे स्थान पर काबिज हो गया है। 'रेलिया रे' को भोजपुरी इंडस्ट्री की बबली गर्ल अभिनेत्री श्वेता महारा पर फिल्माया गया है जिस पर उन्होंने जबर्दस्त परफॉर्म किया है.

Link: https://youtu.be/nbU9fQFi5fY

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकार कुमार ने कहा कि ‘हमारी कंपनी से रिलीज शिल्पी राज के गाने ‘रेलिया रे’ ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है। ये सांग के निर्माण के समय हमें बहुत ज्यादा मजा आया था और हमने सेट पर बड़े ही पारिवारिक माहौल में सांग को शूट किया था। हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये सांग इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज की रेस में 9वे स्थान पर आ गया है। इसकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।

(Bhojpuri Entertainment) फोन पर हुई बात बोली शुक्रिया

इस सफलता पर शिल्पी राज से फोन पर हुई बात पर उन्होंने ने कहा कि ‘मैं सभी ऑडियंस की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस गाने को टॉप म्यूजिक वीडियोज के बीच में पहुंचाया हैं. साथ ही ये साबित कर दिया कि हम भोजपुरी भी किसी से कम नहीं हैं। बॉलीवुड सांग के बीच में मेरा गाना रेलिया रे 9वें पायदान हैं इसके लिए थैंक यू जनता।

फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास (Bhojpuri Entertainment)

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘रेलिया रे’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके सिंगर शिल्पी राज हैं। वही इसके लेखक आशुतोष तिवारी हैं। गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोलडी जैसवाल और बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।