संजयगांधी पुरम की रहने वाली ज्योतसना श्रीवास्तव ने प्रदेश में दसवीं में टॉप किया है। ज्योतसना सीएमएस महानगर की स्टूडेंट हैं, उन्होंने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। खास बात यह है कि ज्योतसना के जुड़वा भाई अनुराग श्रीवास्तव भी उसी स्कूल के स्टूडेंट हैं। अनुराग ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर उस स्कूल के टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई। दोनों भाई-बहन को एक -दूसरे की सफलता पर बेहद गर्व है। अनुराग ने बताया कि खासतौर से ज्योतसना की उपलब्धी राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धी है। उनका परिवार इस पर बेहद खुश है। उनके पिता जीबी श्रीवास्तव इंजीनियर है। दोनों बच्चे भी पिता की तरह कामयाब इंजीनियर बनना चाहते हैं। ज्योतसना ने बताया कि प्रिपरेशन के वक्त वह दोनों एक-दूसरे की काफी मदद करते थे।