26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICSE & ISC Results 2016: टॉपर्स की कहानी, उन्हीं की जुबानी

जुड़वा भाई-बहन की सक्सेस स्टोरी पढ़कर आप कहेंगे वाह जनाब-

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

May 06, 2016

isc toppers

isc toppers

लखनऊ.
आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट घोषित हो चुका है। रिजल्ट घोषित होते ही स्कूलों के बाहर अभिभावकों और स्टूडेंट्स की भीड़ लग गई। सबकी नजर स्कूलों के टॉपर्स की ओर थी। पत्रिका ने भी शहर के कई टॉपर्स से बातचीत की और उनकी सक्सेस स्टोरी को जाना-




जुड़वा भाई -बहन के किया टॉप


संजयगांधी पुरम की रहने वाली ज्योतसना श्रीवास्तव ने प्रदेश में दसवीं में टॉप किया है। ज्योतसना सीएमएस महानगर की स्टूडेंट हैं, उन्होंने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। खास बात यह है कि ज्योतसना के जुड़वा भाई अनुराग श्रीवास्तव भी उसी स्कूल के स्टूडेंट हैं। अनुराग ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर उस स्कूल के टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई। दोनों भाई-बहन को एक -दूसरे की सफलता पर बेहद गर्व है। अनुराग ने बताया कि खासतौर से ज्योतसना की उपलब्धी राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धी है। उनका परिवार इस पर बेहद खुश है। उनके पिता जीबी श्रीवास्तव इंजीनियर है। दोनों बच्चे भी पिता की तरह कामयाब इंजीनियर बनना चाहते हैं। ज्योतसना ने बताया कि प्रिपरेशन के वक्त वह दोनों एक-दूसरे की काफी मदद करते थे।




पिता एसपी, बेटी ने हासिल किए 98 प्रतिशत


सीएमएस गोमती की स्टूडेंट अनन्या महरोत्रा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। अनन्या के पिता राजीव मेहरोत्रा बलरामपुर में एसपी हैं। अनन्या का लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनने का है। उससे पहले वह टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहती हैं। अपने पिता को अपना आइडल मानने वाली अनन्या ने बताया कि सिविल सर्विसेज की ओर जाने की प्रेरणा उन्हें उनके पिता से मिली है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर किसी प्राइवेट जॉब करने के बजाए देश की सेवा करना ज्यादा बेहतरी समझती हैं।


साइकायट्रिस्ट बनना चाहती हैं कादंबरी


सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की बारहवीं की टॉपर कादंबरी साइकायट्रिस्ट बनना चाहती हैं। कादंबरी ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट कादंबरी ने बताया कि वह अपनी लाइफ में कुछ अलग हटकर करना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने साइकायट्रिस्ट बनने का लक्ष्य बनाया है।


(Pic credit- Ritesh singh)

ये भी पढ़ें

image