मौके पर तमाशबीन लोग इस नज़ारे को देख कर अपनी हसी को नहीं रोक पा रहे थे। वहां का नज़ारा ही कुछ ऐसा था, मानो ट्रैक्टर बिजली के पोल से चिपक कर भरे-भरे बाजार किसी प्रेम दीवाने की तरह अपनी प्रेमिका से प्रेम फरमा रहा हो। अगर यकीं न हो तो आप स्वयं देख लीजिये।