29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ-हरदोई हाइवे पर ट्रक को ओवरटेक करते हुआ दर्दनाक हादसा कार सवार एक परिवार के चार लोगों की हुई मौत

Lucknow News: यह हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। कार सवार हरदोई के संडीला स्थित अनवरी मोहल्ला के रहने वाले थे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 19, 2023

लखनऊ-हरदोई हाइवे पर ट्रक को ओवरटेक करते हुआ दर्दनाक हादसा कार सवार एक परिवार के चार लोगों की हुई मौत

File Photo

लखनऊ-हरदोई हाइवे पर स्थित जिंदौर गांव के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। कार सवार हरदोई के संडीला स्थित अनवरी मोहल्ला के रहने वाले थे। और वह लखनऊ के एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे।

जिंदौर गांव के पास लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान चालक कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण कार डिवाइडर से जा टकराई।

कार का शीशा तोड़कर निकाला गया

पुलिस के मुताबिक हादसा होने की सूचना मिलने पर टीम पहुंची। अंदर से दरवाजा लॉक हो गया था। पुलिस ने कार के पिछले हिस्से का शीशा तोड़ा। इसके बाद एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।

घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए परिजन लेकर गये हैं। वहीं मृतकों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पंचनामा भरकर परिजन शव लेकर हरदोई चले गए।

क्या कहना है पुलिस का

इस दर्दनाक हादसे को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि संडीला के अनवरी मोहल्ला निवासी समीना 30, बेटी आशिया 2, अब्दुल रहमान 7 और फातिमा की मौत हो गई। वहीं कार सवार फहद, अमान सहित 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।