
Holy special train: होली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग रेल में सफर करते हैं। ऐसे में नियमित चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट लेकर यात्री आसानी से सफर कर सकते हैं। नियमित ट्रेनों में सीटों की कमी के चलते होली जैसे त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस बार रेलवे ने 60 से अधिर ट्रेनों को दिल्ली व मुंबाई रूट पर चलाने का फैसला लिया है। जिससे होली के मौके पर यात्रियों को सुविधा होगी।
होली से पहले नियमित ट्रेनों में सीटें फुल
होली से पहले ज्यादातर नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं ऐसे में होली पर अपने घर वापस आने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक कराने के लिए प्रयास करने चाहिए। साथ ही इस होली के मौके पर कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिससे कि होली के मौके पर यात्रियों को राहत मिले। काशी विश्वनाथ जैसी ट्रेनों में थर्ड एसी की दो अतिरिक्त बोगियां लगाई गई हैं। तेजस जैसी ट्रेनों में भी होली के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही आने वाले दिनों में रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें भी चला सकता है जिसमें यात्रियों को सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: आरोप: BJP नेता संगीत सोम ने चुनाव अधिकारी को मारे थप्पड़, दी गालियां, दर्ज हुई FIR
बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें
होली के बाद दिल्ली मुंबई रूट की नियमित ट्रेनों में सीटें खाली हैं ऐसे में होली के बाद जिन लोगों को दिल्ली व मुंबई की वापसी करनी है वह लखनऊ से नियमित ट्रेनों में टिकट ले सकते हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस तेजस, शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों सहित गोरखधाम, वैशाली, पद्मावत, फैजाबाद दिल्ली आदि ट्रेनों में सैकड़ों सीट खाली है। मुंबई की ट्रेनों में भी लगभग यही स्थिति है। अवध एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी, लखनऊ एलटीटी आदि में आसानी से सीटें मिल रही हैं। इनकी एडवांस बुकिंग की जा रही है इसके बावजूद दिल्ली रूट पर 30 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने व मुंबई रूट पर 35 के आसपास फेस्टिवल और स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना रेलवे द्वारा तैयार की जा रही है जिससे इस होली के मौके पर यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
Updated on:
13 Feb 2022 01:25 pm
Published on:
13 Feb 2022 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
