
एक मशीन से चार मरीजों की हो सकेगी जांच, ट्रूनट मशीन तुरंत देगी संक्रमण की जानकारी
लखनऊ. प्रदेश में ट्रूनट मशीन (Truenat Machine) से कोरोना वायरस की जांच की सकती है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ट्रूनट मशीन खरीदने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में यह बात कही गई है कि ट्रूनट मशीन के जरिये संक्रमण होने या न होने की जानकारी तुरंत मिल जाती है। ऐसी स्थिति में ऑपरेशनम भी समय से किया जा सकता है। ये मशीनें एक बार में चार मरीज की जांच रिपोर्टें निकाल सकती हैं। मशीन की कीमत 13 लाख 44 हजार रुपये है। चिकित्सा विभाग ने कम से कम 42 ट्रूनट मशीन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। 42 ट्रूनट मशीनों पर उसके साथ आवश्यक किट के साथ करीब छह करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
एसजीपीजीआई को मिलेंगी सात ट्रूनट मशीनें
सात ट्रूनट मशीनें पीजीआई व एसजीपीजीआई को मिलेंगी। बाकी 35 में से दो-दो केजीएमयू और सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय और लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्था को मिलेंगी। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, झांसी,गोरखपुर, बहराइच, व फिरोजाबाद मेडिकल कालेज को भी दो-दो ट्रूनट मशीनें मिलेंगी।
Published on:
03 Jun 2020 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
