25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए श्वेता तिवारी कौन हैं, हालिया बवाल पर क्या बोले उनके घरवाले

श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्वेता तिवारी ने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो, कसौटी जिन्दगी से लोगों के दिलों में जगह बनाई। इसके बाद वह बालाजी के कई शो में नजर आयीं। श्वेता ने कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया है। बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी हैं। भोजपुरी संग कई हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीता है। और कई अवार्ड भी मिले हैं।

2 min read
Google source verification
जानिए श्वेता तिवारी कौन हैं, हालिया बवाल पर क्या बोले उनके घरवाले

जानिए श्वेता तिवारी कौन हैं, हालिया बवाल पर क्या बोले उनके घरवाले

यूपी के प्रतापगढ़ में जन्मी छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने ब्रा के बारे में ऐसा बयान दे दिया है जिस को लेकर बवाल मचा है। बयान क्या है यह बताना मुनासिब नहीं है। लेकिन कुछ तो गलत श्वेता तिवारी ने कहा ही है कि, जिसकी वजह से न केवल उनके मायके और उनकी ससुराल तक में लोग भला बुरा कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंतवस्त्रों को लेकर भगवान से जोड़ना यह बताता है कि श्वेता तिवारी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं। श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्वेता तिवारी ने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो, कसौटी जिन्दगी से लोगों के दिलों में जगह बनाई। इसके बाद वह बालाजी के कई शो में नजर आयीं। श्वेता ने कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया है। बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी हैं। भोजपुरी संग कई हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीता है। और कई अवार्ड भी मिले हैं।

सपने को पूरा करने के लिए श्वेता तिवारी क्या किया जानिए

श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़ में हुआ था। उसके बाद वह कुछ समय इलाहाबाद में रहीं थी। और बाकी की शिक्षा मुम्बई में हुई थी। श्वेता के पिता का नाम अशोक कुमार तिवारी और मां का निर्मला तिवारी है। श्वेता का एक भाई भी है जिनका नाम निदान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि श्वेता अपने सपने को पूरा करने के लिए बारह साल की उम्र में पांच सौ रुपए मासिक वेतन पर एक ट्रैवेल एजेन्सी में काम किया था।

जानिए श्वेता तिवारी की कितनी शादियां हुईं

श्वेता तिवारी की दो शादियां हुईं हैं। और दोनों में विवाद पैदा हो गया है। पहली शादी उनकी वर्ष 1999 में राजा चौधरी से हुई, जिससे उन्हें एक बेटी हैं। जिसका नाम पलक है। आजकल वह भी चर्चा में है। पर दोनों का तलाक हो गया। श्वेता की दूसरी शादी साल 2013 में अभिनव कोहली से हुई है। इन दोनों के बेटे का नाम रेयंश कोहली है। इस शादी में कुछ विवाद नजर आ रहा है।

प्रतापगढ़ और इलाहाबाद की जनता नाराज

अपने विवादित बयान के बाद फिल्म अदाकारा श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। यूपी के प्रतापगढ़ और इलाहाबाद की जनता श्वेता तिवारी के इस बयान से खास नाराज है। और उनके बयान की निंदा कर रही है।

यह भी पढ़ें : श्वेता तिवारी के 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' वाले बयान पर भड़के हिंदू संगठन, दी धमकी

श्वेता तिवारी का मामला, जिस पर मचा है बवाल

फिल्म अदाकारा श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने अंत: वस्त्रों को भगवान से जोड़ते हुए एक विवादित बयान दिया है। इस बयान को लेकर राज्य के गृृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान की निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बीते रोज एक बेव सीरीज की घोषणा करने के लिए तमाम कलाकारों के साथ श्वेता तिवारी भोपाल आई और उन्होंने चर्चा के दौरान एक विवादित बयान दिया था। इस बयान को हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला माना गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।