
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए मायावती ने जय-वीरू को मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जा सके व अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा सके इसके लिए पार्टी ने दो युवा नेताओं को मैदान में उतारा है।
बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर्स आकाश आनंद व राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा को पॉर्टी ने चुनाव में युवाओं को जोड़ने की अहम जिम्मेदारी दी है। सतीष चन्द्र मिश्रा ने दोनों युवाओं की फोटो को ट्वीट कर लिखा है कि पार्टी युवाओं को लेकर आगे बढ़ रही है इससे साफ है कि युवाओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी ने आकाश आनंद व कपिल मिश्रा को आगे किया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि आकाश आनंद और कपिल मिश्रा जय वीरू की तरह जंग जीत पाते हैं या मायावती का यह दांव भी फेल हो जाएगा।
आगामी चुनाव को लेकर बसपा की रणनीति तैयार की है जिसके तहत युवाओं को आकर्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर बसपा सभी जोन में ऐसे युवा दावेदारों को जोड़ने की मशक्कत कर रही है जो पार्टी की राह आसान कर सकें। पार्टी के थिंक टैंक का मानना है कि परंपरागत वोटर तो बसपा के साथ मजबूती से खड़ा है अभी युवाओं को और मजबूती से जोड़ना होगा। यही कारण है कि इस बार आकाश आनंद युवाओं को जोड़ने में लगे हुए हैं। इसी तरह कपिल मिश्रा को भी मैदान में उतारा गया है कपिल को भले ही प्रत्यक्ष तौर पर कोई पद न दिया गया हो पर उन्हें युवाओं को जोड़ने की सीधी जिम्मेदारी दी ग
Published on:
09 Nov 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
