22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित: नवीन कृष्ण राय ने दी इंक्युबेशन हब की दी जानकारी, AKTU कुलपति ने दिया हर सम्भव मदद का भरोसा

इनोवेसन हब एजुकेशन- टेक्नॉलजी, ड्रोन टेक्नोलॉजीज, रोबोटिक, फ़ूड- टेक्नोलॉजीज, कचरे का प्रबंधन, कृषि तकनीक, हेल्थ-केयर, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग और सूचान-प्रौद्योगिकी सेवाएं के क्षेत्र से सम्बंधित स्टार्ट-उप की मदद करते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 04, 2024

udyog bandhu samiti meeting organised Naveen Krishna Rai spoke about innovation hub aktu vc promised all support

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के अभिनव पहल पर जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में डॉ ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (ए॰के॰टी॰यू॰), लखनऊ के कुलपति प्रो जे॰पी॰ पांडेय और आईआईएम इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग करते हुए लखनऊ के उद्यमीयों को ए॰के॰टी॰यू॰ के इनोवेसन हब के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से उद्यमीयों को इस बात की जानकारी दी गयी कि आखिर ए॰के॰टी॰यू॰ के द्वारा संचालित इनोवेसन हब के माध्यम से लखनऊ जनपद के उद्यमीयों को किस प्रकार मदद मिल सकती है।

गौरतलब है कि प्रो पांडेय ए॰के॰टी॰यू॰ के कुलपति के तौर पर इस इनोवेसन हब पदेन मुखिया हैं, जबकि नवीन को इस हब का सलाहकार मनोनीत किया गया है। प्रो0 पांडेय ने उद्यमीयों को बताया कि प्रदेश में एक बेंचमार्क स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सपोर्ट सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हब एंड स्पोक मॉडल पर इस इनोवेशन हब को शुरू किया गया है।

यह इनोवेसन हब एजुकेशन-टेक्नॉलजी, ड्रोन टेक्नोलॉजीज, रोबोटिक, फ़ूड- टेक्नोलॉजीज, कचरे का प्रबंधन, कृषि तकनीक, हेल्थ-केयर, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग और सूचान-प्रौद्योगिकी सेवाएं के क्षेत्र से सम्बंधित स्टार्ट-उप की मदद करते हैं। इसके पश्चात नवीन ने बताया कि इस इनोवेसन हब के माध्यम से अभी तक 300 से अधिक स्टार्ट-उप को इनकुबेट किया जा चुका है जिसमें से 100 से अधिक स्टार्ट-उप व्यावसायीकरण की स्थिति में पहुँच चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस हब के माध्यम से स्टार्ट-उप पॉलिसी 2020 के अंतर्गत उद्यमी को भरण-पोषण भत्ता के तौर पर रु० 17, 500/- प्रति माह, प्रोटोटाइप विकास अनुदान रु० 5,00,000/- मार्केटिंग सहायता अनुदान रु० 7,50,000/- पैटेंट ग्रांट होने पर - रु० 2,00,000/- और राष्ट्रीय व अंतर्रष्ट्रिय स्तर के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए भी आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।

इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि लखनऊ जनपद के उद्यमियों व स्टार्ट-उप शुरू करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एकेटीयू के इस इनोवेसन हब के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस ट्रेनिंग के अंतर्गत स्टार्ट-उप से सम्बंधित विभिन्न चरणो की जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ फेनेंसीयल लिट्रेसी की भी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।


उक्त के बाद बैठक में उद्यमियों से सम्बंधित अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। बैठक में विकास भवन, नगर निगम, विद्युत विभाग, एलडीए, तथा उद्योग से सम्बन्धित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।