
Uttarakhand Public Service Commission: लोक सेवा आयोग ने लोवर पीसीएस परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। ढाई साल पहले आयोग ने 191 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। पांच पदों में से चार पर अभ्यर्थी नहीं मिलने और एक पद पर कोर्ट में मामला होने से रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। परीक्षा परिणाम आने के बाद दस विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी दूर हो जाएगी।
इतने पदों पर हुआ चयन
आयोग की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में डिप्टी जेलर के 27, सप्लाई इंस्पेक्टर के 25, नायब तहसीलदार के 36, मार्केटिंग इंस्पेक्टर के 49, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 9, आबकारी निरीक्षक के 10, कर अधिकारी के दो, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के दो, गन्ना विकास निरीक्षक के 22 और खांडसारी निरीक्षक के दो पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूचना आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम विस्तार से देख सकते हैं।
Published on:
12 Feb 2024 10:07 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
