20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर घर पर लगाई जाएगी यूनिक आईडी नंबर प्लेट, इस इलाके से होगी शुरुआत

नगर निगम की इस हाईटेक व्यवस्था से क्यू आर कोड स्कैन करते ही घर का मिलेगा पूरा ब्यौरा

2 min read
Google source verification
Nagar Nigam

Nagar Nigam

प्रत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब हर घर की एक डिजिटल पहचान होगी। आधार यूनिक आईडी की तर्ज पर हर घर की यूनिक आईडी बनेगी। इसपर 17 अंकों का कोड होगा, जिसे क्यूआर कोड की मदद से स्कैन किया जा सकेगा। कोड को स्कैन करते ही उस घर का पूरा बायोडाटा और रिकाॅर्ड मोबाइल पर मौजूद होगा। इससे राजस्व की चोरी राेकने में तो आसानी होगी ही, मकानों की खरीद बिक्री के फ्राॅड रोकने में भी काफी मदद मिलेगी। इसकी शरुआत लखनऊ से हो रही है। फिलहाल लखनऊ नगर निगम अपने दो जोन में ये यूनिक आईडी नंबर प्लेट घरों पर लगाने की तैयारी में है।


यूनिक आईडी कोड सिस्टम के लिये सबसे पहले बाकायदा पूरे इलाके और हर मकान का आईएस सर्वे किया जाएगा। इसके बाद यूनिक कोड नंबर प्लेट लगाए जाएंगे। लखनऊ नगर निगम यूपी का पहला ऐसा निगम होगा जो इसे लागू करेगा। इसके लिये दो साल से राजधानी में सर्वे का काम कर रहा है। आठ में से छह जोन में सर्वे पूरा कर लिया गया है। दो जोन गोमती नगर और इंदिरा नगर में सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही वहां नंबर प्लेट लगाना शुरू कर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत गोमती नगर क्षेत्र से होगी।


अब तक लोग अव्यवस्थित ढंग से मनमाने तरीके से नियमों को ताकपर रखकर जमीनों की खरीद बिक्री और निर्माण कराते चले आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन उनपर कार्वाई तो करता है, पर अब इसे पूरी तरह से रोकने में यूनिक कोड नंबर प्लेट सिस्टम बहुत कारगर साबित होगा। क्यूआर कोड को स्कैन कर यह पता लगाया जा सकेगा कि प्राॅपर्टी किसकी है, इसका एरिया क्या है। कितना निर्माण और कितना खाली हिस्सा है। इसके अलावा इस की वार्षिक गणना भी बेहद आसानी से पता की जा सकेगी।


राजस्व वसूली में भी इससे काफी फायदा होगा। मकान नक्शा पास कर बनाया गया है या नहीं, बिल जमा है या बकाया और परिवार के लोगों की पूरी जानकारी बस एक क्लिक पर मिल जाएगी। नगर निगम जब चाहे किसी भी प्राॅपर्टी की जांच बेहद आसानी से कर सकेगी। माना जा रहा है कि लखनऊ में नगर निगम द्वारा शुरू हो रही यह हाईटेक व्यवस्था आने वाले दिनों में यूपी के और शहरों में भी लागू होगी।