21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवि के पीआरओ को नेट और पीएचडी बगैर बना दिया प्रोफेसर:हाईकोर्ट पहुंचा मामला

यूओयू के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) को नेट और पीएचडी बगैर ही प्रोफेसर बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 29, 2024

the_matter_of_professor_recruitment_in_uou_has_reached_uttarakhand_high_court.jpg

यूओयू में प्रोफेसर भर्ती का मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है

ये मामला उत्तराखंड मुक्त विवि (यूओयू) से जुड़ा हुआ है। यूओयू में वर्ष 2021 में प्रोफेसरों के 25 पदों पर भर्ती हुई थी। उसी दौरान यूओयू के जन संपर्क अधिकारी राकेश रयाल को पत्रकारिता विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर बना दिया गया था। यूओयू शिक्षक संघ अध्यक्ष व प्राध्यापक डॉ. भूपेन सिंह ने रयाल की नियुक्ति को अवैध बताते हुए सरकार से इसे रद करने की मांग उठाई थी। कार्रवाई नहीं होने पर डॉ. भूपेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज कुमार तिवारी और जस्टिस पंकज पुरोहित की बेंच ने राज्य सरकार, यूओयू और राकेश रयाल को नोटिस जारी कर दिया है।

याचिकाकर्ता डॉ. भूपेन सिंह ने कहा कि राकेश रयाल के अंशकालिक-अतिथि शिक्षक और पीआरओ के अनुभवों को मनमाने तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर के बराबर माना गया है। याचिका में उन्होंने यूओयू की भर्तियों में बड़े पैमाने में धांधली के आरोप भी लगाए गए हैं।

कोर्ट ने पूछा किस आधार पर हुई नियुक्ति

मामले सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पूछा है किन नियमों के तहत पीआरओ से प्रोफेसर बनाया। कोर्ट ने संबंधितों को नोटिस जारी करते हुए 25 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

पहले भी आ चुके हैं मामले

यूओयू में पिछले साल भी अवैध तरीके से नियुक्तियों का मामला जोरशोर से उठा था। हल्द्वानी निवासी किसी व्यक्ति ने उस मामले को काफी उठाया था। उस वक्त भी आरोप लगे थे कि यूओयू में मानकों को तार-तार कर प्रोफेसर भर्ती किए जा रहे हैं।