1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में रहकर ये काम करने वाली पहली IAS बनीं बी चंद्रकला, रातों-रात संभाली कमान

IAS बी चंद्रकला की शादी के बाद पति ने दिया उनका हर कदम पर साथ...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 06, 2019

Unknown facts about IAS B Chandrakala

विदेश में रहकर ये काम करने वाली पहली IAS बनीं बी चंद्रकला, रातों-रात संभाली कमान

लखनऊ. आईएएस अफसर बी चंद्रकला (IAS B Chandrakala) सपा राज की सरकार में उन चुनिंदा IAS में शामिल नहीं जिन्हें सरकार के पूरे 5 साल जिला अधिकारी रहने का मौका मिला। हमीरपुर में अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद चंद्रकला वहां से हटाई तो गई लेकिन एक जिले से दूसरे जिले की डीएम बनाई जाती रहीं। उत्तर प्रदेश में सरकार चाहे समाजवादी पार्टी की रही हो या बहुजन समाज पार्टी की, आईएएस बी चंद्रकला अपने दम पर हमेशा महत्वपूर्ण पदों पर रहीं। शायद इसीलिए बी चंद्रकला को देश की सबसे चर्चित IAS का तमगा भी मिला है। हालांकि अवैध खनन में नाम आने के बावजूद भी बी चंद्रकला सोशल मीडिया पर अपनी छवि कड़क अधिकारी की बनाएं रहीं।


विदेश से चार्ज लेने वाली पहली ऐसी आईएएस

बी चंद्रकला के ट्रांसफर से जुड़ा एक किस्सा भी हो, जो काफी चर्चा में रहा। दरअसल 15 अक्टूबर 2015 को जब आईएएस बी चंद्रकला का तबादला डीएम मथुरा से बुलंदशहर के जिलाधिकारी (DM Chandrakala) के पद पर हुआ था, तब वह दुबई में छुट्टियां मनाने गई थीं। चंद्रकला के छुट्टी पर जाने के दो दिन बाद ही सूबे अखिलेश सरकार ने ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त निर्देश भी जारी किए कि सभी अधिकारी उसी रात अपना चार्ज संभाल लें। जिसके बाद हर हाल में बी चंद्रकला को दुबई से ही उसी रात बुलंदशहर डीएम का चार्ज लेना पड़ा था। जिसके चलते बी चंद्रकला ने फैक्स और ईमेल से चार्ज ले लिया था। आपको बता दें कि बी चंद्रकला पहली ऐसी आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने विदेश में रहते हुए किसी जिले के डीएम का चार्ज लिया।


IAS बनने में पति का सपोर्ट

2008 बैच की यूपी कैडर की आइएएस अधिकारी बी चंद्रकला का जन्म तेलंगाना के करीमगनर जिले में हुआ। स्नातक की पढ़ाई के बाद ही उनकी शादी हो गई। शादी के बाद अपने पति के सपोर्ट से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारियां शुरू कीं और सफलता प्राप्त करते हुए 409वीं रैंक हासिल की। ऐसा कहा जाता है कि बी चंद्रकला के आईएएस बनने में उनके पति का सबसे ज्यादा योगदान रहा। IAS बी चंद्रकला की एक बेटी भी है।


बी चंद्रकला की पोस्टिंग

बी चंद्रकला अपनी प्रशासनिक सेवा के शुरूआती सफर में इलाहाबाद में सीडीओ और एसडीएम रहीं। बुलंदशहर में डीएम रहते हुए चंद्रकला पहली बार चर्चा में आईं। इसके बाद उनका तबादला मथुरा डीएम के पद पर कर दिया गाय। वह बिजनौल और मेरठ में भी डीएम के पद पर रहीं। मार्च 2017 में मेरठ से उन्हें प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेज दिया गया। केंद्र सरकार में उन्हें उपसचिव पेयजल बनाया गया। फिर वह केंद्र सरकार के स्वच्छता मंत्रालय से भी जुड़ीं। फरवरी 2018 में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाने के बाद मार्च 2018 में यूपी सरकार में उनकी अपने मूल कैडर में वापसी हुई। जिसके बाद वह लखनऊ में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनीं।

यह भी पढ़ें: IAS बी. चंद्रकला ने क्यों कहा था- गैर मर्दों को भेजूं तुम्हारी मां-बहन और बीवी के पास...