
उन्नाव गैंगरेप मामले में भाजपा विधायक के लिए सभी दरवाजे बंद
लखनऊ. भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के लिए उन्नाव गैंगरेप मामला गले की फांस बन चुका है। विधायक सहित 10 आरोपी जेल में बंद हैं। सीबीआई ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब विधायक के लिए इस केस से उबरना आसान नहीं है। भाजपा नेतृत्व की नजरें भी रेप के आरोपी विधायक पर कभी भी टेढ़ी हो सकती हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने विधायक को पार्टी से बाहर किए जाने के संकेत दिए हैं। हालांकि पार्टी को अभी कोर्ट से सजा सुनाए जाने का इंतजार है।
गैंगरेप मामले में न्याय मिलता न देख दुष्कर्म पीडि़ता ने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश की थी। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया था। मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ अतुल सिंह व उसके दोस्त भी आरोपी हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपनी तीसरी चार्जशीट दाखिल करते हुए 10 आरोपियों को शामिल किया है। अगली सुनवाई में आगे की कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उन्नाव रेप मामले की भाजपा विधायक कुलदीप सिंह पर अभी तक तीन चार्जशीट दायर कर दी गई है।
सात जुलाई को पहली चार्जशीट दाखिल हुई
उन्नाव प्रकरण में सीबीआई ने पहली चार्जशीट सात जुलाई को दाखिल की थी। इसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह उर्फ जयदीप सिंह, शशि सिंह उर्फ सुमन, राम शरण सिंह उर्फ सोनू, विनीत मिश्र उर्फ विनय मिश्र और वीरेन्द्र सिंह उर्फ बउवा के खिलाफ आरोप पत्र लगाया गया था। एक आरोपी शैलू को क्लीनचिट दी गई थी।
11 जुलाई को दूसरी चार्जशीट
सीबीआई ने अपनी दूसरी चार्जशीट दाखिल करते हुए विधायक को आरोपी नामित किया है।
उन्नाव गैंगरेप मामले में बुधवार यानि 11 जुलाई को सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आरोपी नामित किया है। सीबीआई ने आरोपपत्र में कुलदीप सेंगर की सहआरोपी शशि सिंह को आरोपी ठहराया है।
13 जुलाई को तीसरी चार्जशीट
सीबीआई ने शुक्रवार १३ जुलाई को तीसरी चार्जशीट दाखिल करते हुए दुष्कर्म पीड़िता के पिता के साथ हुई मारपीट फर्जी तमंचा व फर्जी अभिलेखों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने के मामले में दाखिल की। इस दौरान दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद जेल भेज दिया गया था। जेल में बंद के बंदी के दौरान ही दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी ।
Published on:
14 Jul 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
