28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेपकांड पीड़िता का चचेरा भाई लापता, परिवार को मिल रही हैं धमकियां

पीड़िता के चाचा के दावा किया है कि उनका चचेरा भाई एक हफ्ते से लापता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Apr 16, 2018

lucknow

लखनऊ. उन्नाव रेप कांड में एक नया मामला सामने आया है। पीड़िता के चाचा के दावा किया है कि उनका चचेरा भाई एक हफ्ते से लापता है। यह आशंका जताई जा रही है कि उसे अगवा किया गया है। साथ ही उनको और उनके परिवार वालों की धमकी दी जा रही है। पीड़ित के चाचा ने बताया की विधायक के गुर्गे उन्हें धमका रहे हैं। मीडिया को कुछ बताने से मना कर रहे हैं। जिसकी वजह से कई लोग गांव छोड़ के चले गए हैं। विधायक का सहयोगी जेल का एक सिपाही द्वारा उनलोगों को धमकाया जा रहा है।

रेप पीड़िता के पिता पर माखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाला उसका चचेरा भाई टिंकू सिंह 4 दिन से घर पर नहीं है। रविवार को पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया है कि जब टिंकू हमारे पक्ष में खड़ा हुआ तो उसे गायब कर दिया गया। उसका मोबाइल घर पर है लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है। उसकी जान खतरे में है। पुलिस को उसकी तलाश करनी चाहिए। टिंकू ने 3 अप्रैल को माखी थाने में पीड़िता के पिता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। टिंकू की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता के पिता को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था। बता दें कि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को रहने के लिए नई जगह दी थी।

पीड़ित परिवार को मिला नया ठिकाना

पीड़ित और उसके परिवार को सिंचाई विभाग के उन्नाव गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया तक पुलिस सुरक्षा में सभी यही रहेंगे। प्रशासन पीड़ित परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराएगा। परिवार को भोजन खुद बनाना होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है, जहां करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी। सिंचाई डाक बंगला SP दफ्तर और उनके आवास के बीच है। कुछ दूर पर पुलिस लाइन भी है। सिंचाई डाक बंगले में गैस चूल्हा की व्यवस्था कर दी गई है, जहां पीड़िता अपनी बहन, मां, चाचा, दादी समेत परिवार के 10 सदस्यों के साथ रहेगी।

इनको भी मिलेगी सजा

पीड़िता के चाचा के निशाने पर ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चाचा उन्हें जेल भेजना चाहते हैं। चाचा एक तीर से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सभी कर्मियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहते हैं। चाचा ने बयान दिया है कि मामले में अभी और लोग हैं जिन पर शिकंजा नहीं कसा गया है। यह लोग बाहर रहे तो जांच प्रभावित कर सकते हैं।

किसी भी जांच के लिए तैयार है पीड़िता का परिवार

पीड़ित किशोरी के चाचा ने बताया कि परिवार से किसी ने भी नार्को जांच से मना नहीं किया है। सीबीआई की जांच अच्छी दिशा में चल रही है। जब तक कुलदीप की रिमांड नहीं होगी, तब तक जांच और आगे कैसे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास पर्याप्त सबूत हैं। तभी कोर्ट ने सात दिन की रिमांड दी है। सबूत न होते तो कोर्ट रिमांड ही न देती। शशि सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि, शशि सिंह सहयोगी हैं। उन्हें तो पहले ही दिन गिरफ्तार हो जाना चाहिए था। धीरे-धीरे सीबीआई और लोगों को गिरफ्तार करेगी। बहुत सारे लोग शामिल हैं, बहुत बड़ा चक्रव्यूह है। पूरा चक्रव्यूह टूटेगा।