
धरने पर बैठा पीड़िता का परिवार, चाचा की रिहाई के बिना दाह संस्कार से किया इंकार
लखनऊ. एक्सीडेंट का शिकार हुई उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Victim) का लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इलाज चल रहा है। मंगलवार सुबह पीड़िता का परिवार धरने पर बैठ गया आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। परिवार की मांग है कि रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल पर छोड़ा जाए।
पीड़िता के परिवार की मांग है कि रायबरेली जेल में बंद चाचा के खिलाफ मुकदमा वापस लिया जाए। पीड़िता के चाचा पर हत्या के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं। परिवार की मांग है कि चाचा महेश सिंह के खिलाफ सभी केस वापस लिए जाएं और उनको पैरोल पर छोड़ा जाए ताकि पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार किया जा सके।
लखनऊ में रखा शव
एक्सीडेंट में मारी गईं पीड़िता की मौसी और चाची का शव लखनऊ पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि चाचा को पैरोल मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पीड़िता के चाचा के खिलाफ तीन मुकदमा
उन्नाव दुष्कर्म कांड की पैरोकारी करने वाले पीड़िता के चाचा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैैं। एक मुकदमा विधायक के भाई पर जानलेवा हमले का है, जिसमें उन्हें 3 फरवरी को 10 साल की सजा सुनाई गई। दूसरा मुकदमा जीआरपी ने लूट व माल बरामदगी का लिखाया था, जबकि उसके खिलाफ तीसरा मामला न्यायालय के अभिलेख में हेराफेरी का दर्ज है।
Updated on:
30 Jul 2019 03:06 pm
Published on:
30 Jul 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
