
Unnao rape
लखनऊ. शुक्रवार के दिन की शुरूआत जहां हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों की मौत से हुई तो अंत दुखद रूप से उन्नाव की बेटी के मृत्यु से हुई। उन्नाव रेप पीड़िता ने आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई और सफदरगंज अस्पताल में शुक्रवार रात को उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को दिनभर इससे यूपी की सियसत गर्माती नजर आई। कांग्रेस, सपा, बसपा ने भाजपा सरकार पर चौतरफा वार किया, तो चक्रव्यूह में घिरे सीएम योगी को सामने आकर आरोपियों को जल्द सजा दिलाने का भरोसा देना पड़ा। लेकिन इन सबके बीच पीड़िता के भाई व मां पर जो गुजर रही है, उसका दर्द शायद कोई न समझ सके। दुख के सागर में डूबे भाई ने बहन की मृत्यु के बाद बड़ा बयान दिए। उसने सरकार से आरोपियों की सजा-ए-मौत की मांग तो की है साथ ही अपनी बहन की अंतिम संस्कार पर भी बयान दिया है।
मीडिया से बात करते हुए भाई ने दुख जताया कि वह अपनी बहन को नहीं बचा पाया। बहन के अंतिम संस्कार के बारे में भाई ने बताया कि वह अपनी बहन के शव को न गंगा में बहाएंगे, न ही उसे आग के हवाले करा, वह उसे धरती मैया की गोद में दफनाएगा। उससे पहले भाई ने कहा कि मेरी बहन मुझसे पूछ रही थी कि क्या मैं बच पाऊंगी। क्या आप मुझे बचाकर यहां से ले जाओगे। वहीं पीड़िता ने आखिर में मांग की कि पांचों आरोपी बचने नहीं चाहिए। भाई ने कहा कि मैं अपनी बहन को बचा नहीं पाया। लेकिन आरोपी को सजा दिलवाकर रहेंगे। मैं सरकार और पुलिस से मांग करता हूं कि मेरी बहन के आरोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए।
Updated on:
07 Dec 2019 04:09 pm
Published on:
07 Dec 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
