बीते दिनों यूपी की योगी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराया था। इस सर्वे में हजारों की संख्या में बगैर मान्यता के चल रहे मदरसे भी सामने आए थे। अब सरकार सर्वे में पाए गए मदरसों के इनकम की सोर्स की जांच कराएगी।
उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 8 हजार मदरसे अवैध मिले। इनमें से सबसे ज्यादा मदरसे नेपाल सीमा पर पाए गए थे। इन्होंने अपनी आय का स्त्रोत दान बताया है। योगी सरकार अब इसकी जांच कराएगी।
यूपी सरकार की निगाहें सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच और श्रावस्ती जिले के मदरसों पर हैं। ये नेपाल बॉर्डर से सटे हुए हैं। इन्हीं जिलों में सबसे अधिक मनदसे अवैध मिले थे।
यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया, “मदरसों का सर्वे पूरा हो गया है। सर्वे में मदरसों में पढ़ाए जाने वाले विषय, बुनियादी ढ़ांचा और आय का सोर्स की जांच की गई थी।”
दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक, "जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर बैठक होगी। सर्वे में ज्यादातर मदरसों ने दान को अपनी आय का सोर्स बताया है। हालांकि, कुछ मदरसों से कई अन्य राज्यों से भी दान मिलने की बात कही गई है। साथ ही कुछ ने पड़ोसी देश नेपाल और दुबई से भी पैसा मिलने की बात बताई। अब इससे संबंधित कागजात की जांच की जाएंगी।"