8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक भाई को पीएम मोदी से मिला तोहफा, तो मायावती ने दूसरे भाई के साथ मिलकर किया ये बड़ा ऐलान, चौंकाने वाला राजनीतिक उलटफेर

भाई बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन 26 अगस्त (रविवार) को मनाया जाएगा।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Aug 24, 2018

lucknow

एक भाई को पीएम मोदी से मिला तोहफा, तो मायावती ने दूसरे भाई के साथ मिलकर किया ये बड़ा ऐलान, चौंकाने वाला राजनीतिक उलटफेर

लखनऊ. भाई बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन 26 अगस्त (रविवार) को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन वैसे तो सभी का त्योहार है लेकिन जल्दी ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियों के लिए के लिए भी यह पर्व काफी अहमियत रखता है। देश के हर राज्य में कोई न कोई ऐसे भाई बहन हैं जो राजनीति से इतर रक्षाबंधन का त्यौहार मानते हैं। हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभय चौटाला को राखी बांध कर सियासत में हलचल मचा दिया है। आज हम आपको ऐसे ही भाई-बहनों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जोड़ियां राजनीतिक कारणों से ज्यादा चर्चित रहीं।

मायावती-लालजी टंडन
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती व भाजपा नेता लालजी टंडन के भाई बहन का रिश्ते से तो सभी वाकिफ हैं। ये जोड़ी हमेशा रक्षाबंधन पर चर्चा का विषय रहती है। हालांकि यह रिश्ता राजनीति की तरह कुछ एक साल तक ही कायम रहा। साल 2002 में मायावती ने लालजी टंडन को चांदी की राखी बांधी। जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि इस राखी के बाद रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा की राहें अलग होते ही रिश्ते भी जुदा हो गए।

राहुल गांधी-प्रियंका गांधी
अमेठी के राहुल गांधी और उनकी प्यारी बहन प्रियंका गाँधी के रिश्ता तो अटूट है। दोनों भाई बहन वर्तमान राजनीति के सबसे चर्चित भाई बहन हैं। राजनीति बंधन के साथ रक्षाबंधन की बात हो तो राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का नाम चर्चा में रहता है। चाहे बात परिवार की हो या राजनीति की, दोनों में भाई हमेशा बहन एक दूसरे का साथ देते हैं।

मायावती-अभय चौटाला
हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा के INLD के नेता अभय चौटाला को राखी बांधकर नया रिश्ता कायम किया है। अभय चौटाला को रक्षाबंधन से पहले ही राखी बांधकर अपना राजनीतिक रक्षाबंधन मना लिया। मायावती ने राखी बांधकर राजनीतिक विरोधियों को INLD-BSP के गठबंधन में मजबूती का संकेत दिया है। बताया जा रहा है कि मायावती ने अभय चौटाला को राखी उस समय बांधी जब अभय चौटाला उनके आवास पर हरियाणा के गोहाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए गए थे।

योगी आदित्यनाथ-शशि
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व उनकी बड़ी बहन शशि का रिश्ता हालांकि राजनीति में तो देखने को नहीं मिलता लेकिन रक्षाबंधन पर सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है। मुख्यमंत्री योगी की सगी बहन शशि उत्तराखंड में फूल बेचने की दुकान चलाती हैं। शशि अपने भाई योगी से बहुत प्यार करती हैं। लेकिन पिछले 23 साल से बहन शशि भाई अजय के राखी नहीं बांध सकी है क्योंकि अजय से योगी आदित्यनाथ बन गए और फिर रक्षाबंधन पर मिलना नहीं हो सका।

विजय लक्ष्मी पंडित-जवाहर लाल नेहरु
भाई बहन के रिश्ते के सबसे बेहतरीन उदाहरण है पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व उनकी बड़ी बहन विजयलक्ष्मी पंडित का। यह रिश्ता राजनीति में भी कामयाब रिश्ता रहा। कहा जाता है कि भारत के इतिहास में ऐसी ताकतवर जोड़ी कभी नहीं हुई, जितनी नेहरू व विजयलक्ष्मी की थी। हालांकि दोनों के बीच कुछ विवाद भी हुए। लेकिन विजयलक्ष्मी भाई जवाहर लाल नेहरू के साथ राजनीति में हमेशा सक्रिय रहीं। आंदोलन में भाग लेती, जेल जाती, रिहा होती, फिर से आंदोलन में जुट जाती।