19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 15 आईपीएस के तबादले, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स डीआईजी बने अब्दुल हमीद

IPS Transfer In UP उत्तर प्रदेश तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने 15 आईपीएस के तबादले कर दिए। इनमें 2018 बैच के 12 आइपीएस को सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।

2 min read
Google source verification
यूपी में 15 आईपीएस के तबादले, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स डीआईजी बने अब्दुल हमीद

यूपी में 15 आईपीएस के तबादले, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स डीआईजी बने अब्दुल हमीद

उत्तर प्रदेश तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने 15 आईपीएस के तबादले कर दिए। इनमें 2018 बैच के 12 आइपीएस को सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। प्रतिनियुक्ति से वापस आए अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन पहली बार किया गया है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। बैच 2016 आईपीएस और अभी तक बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर तैनात रविंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है।

12 प्रशिक्षु आईपीएस को एएसपी पद पर मिली नवीन तैनाती

इसके साथ ही 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इन 12 प्रशिक्षु आईपीएस को अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक यह सीओ व एसीपी के पदों पर तैनात थे। लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव को नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया है। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें - मोबाइल-लैपटॉप प्रयोग करने वाले 80 फीसद लोगों को नसों का दर्द, सावधान

साद मियां को बरेली से नोएडा भेजा गया

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दे दी गई है। 2018 बैच के साद मियां को बरेली से नोएडा, मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट, अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट, राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली, अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर, संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद, संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज, अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर और लखन सिंह यादव को वाराणसी से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें - Education Township : यूपी में बनेगी देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप, सीएम योगी की मंजूरी