25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अचानक किए गए 8 वरिष्ठ आईएएस व 10 पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

सीएम योगी के विदेश दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 10 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 10, 2019

Transfer of TI and SI by SP

एसपी ने किए टीआइ और एसआइ के तबादले

लखनऊ. सीएम योगी के विदेश दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के आठ वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी और 10 वरिष्ठ पीसीएस (PCS) अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद को छोड़ने वाले एल वेंकटेश्वर लू को डीजी प्रशासन, प्रबंधन अकादमी, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निम्न देखें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले की पूरी सूची।

ये भी पढ़ें- Article 370 हटने के बाद कश्मीर से विशेष विमान द्वारा लखनऊ लाए गए यह लोग

आईएएस अफसर जिनकें हुए ट्रांस्फर-

एल वेंकटेश्वर लू- डीजी प्रशासन,प्रबंधन अकादमी, लखनऊ
खत्रवत रविंद्र नायक- डीजी, ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ
शाहिद मंजर अब्बास रिजवी -विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी शासन
राजेंद्र सिंह सेकेंड- विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी शासन
अरविंद कुमार सिंह- निदेशक, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय, लखनऊ
नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय- विशेष सचिव, कृषि उत्पाद आयुक्त, यूपी
अजय यादव- निदेशक, राज्य पोषण मिशन, लखनऊ
अंकित कुमार अग्रवाल- विशेष सचिव, नियोजन विभाग, यूपी

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम को मायावती का करारा जवाब, Article 370 हटने व 'कश्मीर बहू' वाले बयान को लेकर कहा यह

पीसीएस अफसर जिनके हुए ट्रांस्फर-

एमपी सिंह- एडीएम, औरैया
देंवेद्र प्रताप सिंह- अपर आयुक्त, सहारनपुर
अनिल कुमार सिंह- संयुक्त आवास आयुक्त
गरिमा यादव-सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
अर्चना गहरवार-सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
रेखा.एस चौहान-एडीएम औरैया
हरीश चंद्र-स्थानिक प्रतिनिधि कोलकाता खाद्य रसद
अल्का वर्मा-संयुक्त सचिव नगर विकास
रवींद्र पाल सिंह-विशेष सचिव नगर विकास
शाहिद मंजर अब्बास-विशेष सचिव एपीसी

राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी- सचिव, विकास प्राधिकरण, आगरा