
एसपी ने किए टीआइ और एसआइ के तबादले
लखनऊ. सीएम योगी के विदेश दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के आठ वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी और 10 वरिष्ठ पीसीएस (PCS) अधिकारियों का ट्रांस्फर कर दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद को छोड़ने वाले एल वेंकटेश्वर लू को डीजी प्रशासन, प्रबंधन अकादमी, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निम्न देखें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले की पूरी सूची।
आईएएस अफसर जिनकें हुए ट्रांस्फर-
एल वेंकटेश्वर लू- डीजी प्रशासन,प्रबंधन अकादमी, लखनऊ
खत्रवत रविंद्र नायक- डीजी, ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ
शाहिद मंजर अब्बास रिजवी -विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी शासन
राजेंद्र सिंह सेकेंड- विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी शासन
अरविंद कुमार सिंह- निदेशक, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय, लखनऊ
नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय- विशेष सचिव, कृषि उत्पाद आयुक्त, यूपी
अजय यादव- निदेशक, राज्य पोषण मिशन, लखनऊ
अंकित कुमार अग्रवाल- विशेष सचिव, नियोजन विभाग, यूपी
पीसीएस अफसर जिनके हुए ट्रांस्फर-
एमपी सिंह- एडीएम, औरैया
देंवेद्र प्रताप सिंह- अपर आयुक्त, सहारनपुर
अनिल कुमार सिंह- संयुक्त आवास आयुक्त
गरिमा यादव-सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
अर्चना गहरवार-सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
रेखा.एस चौहान-एडीएम औरैया
हरीश चंद्र-स्थानिक प्रतिनिधि कोलकाता खाद्य रसद
अल्का वर्मा-संयुक्त सचिव नगर विकास
रवींद्र पाल सिंह-विशेष सचिव नगर विकास
शाहिद मंजर अब्बास-विशेष सचिव एपीसी
राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी- सचिव, विकास प्राधिकरण, आगरा
Updated on:
10 Aug 2019 09:44 pm
Published on:
10 Aug 2019 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
