19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC Vacancy: यूपी अपर निजी सचिव भर्ती 2023 भर्ती का करे आवेदन, जानिए GEN, EWS OBC आवेदन की अंतिम तारीख

uppsc ups recruitment update: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा भुगतान, जल्द तैयार कर ले अपने जरुरी कागज। करें अप्लाई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 20, 2023

Private Secretary Recruitment 2023,

Private Secretary Recruitment 2023,

UPPSC APS Bharti 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों के अन्तर्गत अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है।

328 रिक्त पदों पर भर्ती

जिसमें यूपी अपर निजी सचिव भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। UPPSC के तहत कुल 328 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, समय और जरूरतों को देखते हुए घट और बढ़ सकती है।

ऑफिशियल वेबसाइट को देखे

योग्यता वाले उम्मीदवार एपीएस भर्ती के लिए उ.प्र. लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। महत्वपूर्ण जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता , चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका भी बताया गया है। इसलिए परेशान नहीं आराम से फार्म को पढ़े और भरे।


यूपी अपर निजी सचिव भर्ती की संक्षिप्त में जानकारी

. भर्ती आयोग का नाम : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC).
. परीक्षा का नाम : अपर निजी सचिव परीक्षा-2023.
. रिक्त पदों की संख्या : 328 पद।
. नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी।
. आवेदन करने की अवधि : 19 सितम्बर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 तक।
. आवेदन की विधि : ऑनलाइन।
. ऑफिशियल वेबसाइट : www.uppsc.up.nic.in
. नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।


salary ( वेतनमान )
अपर निजी सचिव (APS) ₹ 9300 – 34800/- + ग्रेड पे 4800/-


UPPSC APS Bharti 2023 के लिए योग्यता

Educational qualification (शैक्षिक योग्यता) : उम्मीदवार को किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए आगामी आधिकारिक विज्ञापन का इंतजार करें।

Age Range( आयु सीमा ) (1 जुलाई 2023 को ) : उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

nationality (राष्ट्रीयता) : उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

Selection Process (चयन प्रक्रिया) : इस यूपीपीएससी एपीएस रिक्रूटमेंट 2023 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

Application fee (आवेदन शुल्क) : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क) का भुगतान ऑनलाइन मोड से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा।

Name of category Application Fee (श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क)

. GEN, EWS & OBC उम्मीदवारों के लिए : 125/-. SC/ ST उम्मीदवारों के लिए : 65/-
. दिव्यांग (PH) अभ्यर्थियों के लिए : 25/-

UPPSC अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार यूपी अपर निजी सचिव भर्ती 2023 के लिए उ.प्र. लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आगामी तारीखों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


UP Apar Niji Sachiv Bharti 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 19 सितंबर 2023.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर 2023.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर 2023.