
योगी आदित्यनाथ सरकार ने एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन अप्रैल 2017 में किया था। तब से यूपी पुलिस की इस स्पेशल यूनिट ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में 2,524 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त किया है। ये संपत्तियां 62 माफियाओं की थीं।
अलग-अलग धाराओं के तहत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
बुधवार को जारी यूपी सरकार के प्रेस नोट के अनुसार,"इस प्रक्रिया में 197 माफियाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ गुंडा अधिनियम, 405 माफियाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम और 16 अन्य अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाया गया। इसके अलावा 63 अलग-अलग गिरोहों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही, 311 बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई।'
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस ने 21 विभिन्न आपराधिक मामलों में कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और उनके 29 सहयोगियों सहित 12 माफियाओं को सजा मिल चुकी है। उनमें से दो को मौत की सजा दी गई जबकि अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, “यूपी पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में विभिन्न माफिया गिरोह से जुड़े कम से कम 9 अपराधियों को मार गिराया। इनमें मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य शामिल थे। मारे गए अपराधियों में गाजियाबाद माफिया बिल्लू दुजाना, कुंटू सिंह और खान मुबारक के कुख्यात गिरोह के लोग भी शामिल हैं। इस कार्रवाई को जारी रखा जाएगा।"
Published on:
25 Nov 2022 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
