विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें सीएम योगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं शामिल हो पाए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुलाई थी। इसमें सभी दल और नेता शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सदन में नेता विपक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हए।
दौरे पर सीएम योगी और चुनाव में अखिलेश व्यस्त
सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इसके चलते वह शामिल नहीं हो पाए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सत्र की मीटिंग में नहीं पहुंच सके।
वोटिंग के चलते शामिल नहीं होंगे सपा अध्यक्ष
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख न पहुंचने की वजह बताई। अखिलेश ने पत्र में लिखा कि पांच दिसंबर 2022 को ही मैनपुरी लोकसभा का मतदान होना है। मुझे भी मतदान करना है। इसके चलते मैं विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकूंगा।
अखिलेश की जगह मीटिंग में मनोज पांडेय शामिल हुए थे। सपा की तरफ से सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने की बात कही।
सत्र की बैठक में कांग्रेस की तरफ से आराधना मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी की ओर से उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह और ओमप्रकाश राजभर शामिल हुए।
तीन दिवसीय होगा सत्र
यूपी विधानसभा का सत्र तीन दिवसीय होगा। इस दौरान योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। कुछ विधेयक भी पारित किए जाएंगे। सरकार बजट में आगामी वर्ष फरवरी में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी धनराशि जुटाने की व्यवस्था करेगी। विधानमंडल का सत्र वर्षा कालीन सत्र 19 से 23 सितंबर तक चला था।