
UP BJP Candidate List: बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले से वहां पर मौजूद हैं। दिल्ली में उपचुनाव के उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर निर्णय लिया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश में प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी जल्द ही 9 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। मझवां और कटेहरी सीटों पर बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच गुफ्तगु बुधवार तक रंग ला सकती है।
प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 25 अक्टूबर लास्ट डेट तय की गई है वहीं निषाद पार्टी और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई सहमति अभी तक नहीं बन पाई है।
बीजेपी मुख्यालय में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बैठक होने वाली है। इसमें सीटों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि संजय निषाद दो सीटों पर अड़े हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी वहां मौजूद हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज यानी 23 अक्टूबर को पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि वोटिंग 13 नवंबर को होगी और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Published on:
23 Oct 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
