
आ गया यूपी बोर्ड के रिजल्ट, गौतम रघुवंशी और तनुज तोमर ने किया यूपी टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ. और इंतजार खत्म हुआ...देश के सबसे बड़े बोर्ड यूूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड 2019 में हाई स्कूल में 80.07% रिजल्ट और इंटरमीडिएट में 70.6% रिजल्ट रहा। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास हुए हैं जबकि इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए है। स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, UPMSP .edu.in के अलावा results.nic.in पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हाई स्कूल में कानपुर के गौतम यदुवंशी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है वहीं इंटरमीडिएट में बागपत के तनुज तोमर पहले स्थान पर हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1 - यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाइयेगा
2- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करियेगा
3- अपना रोल नंबर डालने के बाद इंटर करना होगा
4- रोलनंबर डालते ही आपाका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो करेगा
5- रिजल्ट देखने के बाद आप अपने इसका प्रिंट भी निकलवा सकेंगे
Updated on:
27 Apr 2019 12:58 pm
Published on:
27 Apr 2019 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
