19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Scheme 2020 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें

UP Board Class 10th Scheme 2020 : यूपी बोर्ड Class - 10th, High School Exam का Time Table (Samay Sarni) समय सारणी यहां से देख सकते हैं और पीडीएफ फाइल में Download भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jul 02, 2019

up board 2020 10th High school class time table scheme pdf download

UP Board Scheme 2020 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020 में होने वाली हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा 2020 में 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल कक्षा 10 की परीक्षा 12 दिन में समाप्त हो जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी

इस बार 2020 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 15 से 25 मार्च के बीच होगा और 20 से 25 अप्रैल 2020 के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ सकता है। बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि परीक्षा की तारीख तय होने के साथ ही परीक्षा की कापियां चेक करने की तिथि भी जारी कर दी जाएगी।

ये है कक्षा 10 की समय सारिणी

















































































































दिनांकदिनसमय विषय
18 फरवरी 2020मंगलवार8:00 – 11:15हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी
19 फरवरी 2020बुधवार8:00 – 11:15पाली, अरबी, फारसी
19 फरवरी 2020बुधवार2:00 – 5:15संगीत गायन
20 फरवरी 2020गुरूवार8:00 – 11:15गृह विज्ञान ( केवल बालिकाओं के लिए )
22 फरवरी 2020शनिवार8:00 – 11:15अंग्रेजी
24 फरवरी 2020सोमवार8:00 – 11:15गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली,
24 फरवरी 2020सोमवार2:00 – 5:15संगीत वादन
25 फरवरी 2020मंगलवार8:00 – 11:15गणित
26 फरवरी 2020बुधवार8:00 – 11:15सिलाई
26 फरवरी 2020बुधवार2:00 – 5:15वाणिज्य
27 फरवरी 2020गुरूवार8:00 – 11:15सामाजिक विज्ञान
27 फरवरी 2020गुरूवार2:00 – 5:15कृषि
28 फरवरी 2020शुक्रवार8:00 – 11:15संस्कृत
29 फरवरी 2020शनिवार8:00 – 11:15विज्ञान
2 मार्च 2020सोमवार8:00 – 11:15चित्रकला, रंजनकला
2 मार्च 2020सोमवार2:00 – 5:15कम्प्यूटर
3 मार्च 2020मंगलवार8:00 – 11:15मानव विज्ञान

हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी पीडीएफ फाइल में यहां से डाउनलोड करें।

UP Board Class 10 Time Table 2019 pdf Download पर क्लिक करें।

अगर आप नकल करते हुए पाए जाते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए शासन द्वारा इस बार जल्दी ही टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिससे सभी अभ्यर्थी अच्छे अंक लाने के लिए अभी से परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें।

हाईस्कूल के अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।