16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Admission 2022: यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं की Admission प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख

UP Baord Admission 2022: यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं के प्रवेश शुरू हो गए। बोर्ड ने अब अंतिम तिथि भी जारी कर दी है। जल्दी छात्र प्रवेश प्रक्रिया पूरी करे।    

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jul 10, 2022

UP Board 9th - 11th admission 2022 applications start last date Announced

UP Board 9th - 11th appUP Board 9th - 11th admission 2022 applications start last date Announcedlications start students take admission soon last date Announced

यूपी बोर्ड ने नया शैक्षणिक सत्र 2022-23 शुरू कर दिया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के बाद अब 9 से 12वीं तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पांच अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य 10वीं-12वीं के छात्रों के परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक एकमुश्त जमा करेंगे। उसके बाद जमा परीक्षा शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 16 अगस्त तक अपलोड करेंगे। यहां छात्र सभी प्राप्त कर सकेंगे। 10 अगस्त तक ही छात्र प्रवेश ले सकेंगे।

देर होने पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सचिव के अनुसार 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलम्ब शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की सूचना वेबसाइट पर 20 अगस्त तक अपलोड होंगी। वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक उसके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि) को चेक करेंगे।

यह भी पढ़े - अब नई तकनीक से पढ़ाई करेंगे गरीब बच्चे, यूपी में 147 Smart Schools का चयन

प्रधानाचार्य करेंगे आवेदन पत्रों का जांच

आवेदन पत्रों की जांच में कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य एक से दस सितंबर कर सकेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। उसके बाद प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे। प्रधानाचार्य कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकरण शुल्क एवं शैक्षिक विवरणों को 25 अगस्त तक अपलोड करेंगे। इसके बाद स्वीकृति नहीं होगी।

यह भी पढ़े - अब ना साइबर हमले का डर, ना होगी कम्यूनिकेशन में किच किच, IIT का मेगा प्लान