
UP Board 9th - 11th appUP Board 9th - 11th admission 2022 applications start last date Announcedlications start students take admission soon last date Announced
यूपी बोर्ड ने नया शैक्षणिक सत्र 2022-23 शुरू कर दिया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के बाद अब 9 से 12वीं तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पांच अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य 10वीं-12वीं के छात्रों के परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक एकमुश्त जमा करेंगे। उसके बाद जमा परीक्षा शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 16 अगस्त तक अपलोड करेंगे। यहां छात्र सभी प्राप्त कर सकेंगे। 10 अगस्त तक ही छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
देर होने पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क
सचिव के अनुसार 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलम्ब शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की सूचना वेबसाइट पर 20 अगस्त तक अपलोड होंगी। वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक उसके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि) को चेक करेंगे।
प्रधानाचार्य करेंगे आवेदन पत्रों का जांच
आवेदन पत्रों की जांच में कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य एक से दस सितंबर कर सकेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। उसके बाद प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे। प्रधानाचार्य कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकरण शुल्क एवं शैक्षिक विवरणों को 25 अगस्त तक अपलोड करेंगे। इसके बाद स्वीकृति नहीं होगी।
Updated on:
10 Jul 2022 12:19 pm
Published on:
10 Jul 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
