
UP Board Exam 2024
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है। फरवरी महीने में होने वाली इस परीक्षा में अब बस सिर्फ 2 महीने ही शेष रह गए हैं। परीक्षार्थी भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बता दें, बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं के लिए बोर्ड ने मॉडल पेपर जारी किया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करने को UPMSP ने सभी सब्जेक्ट के अलग अलग मॉडल पेपर जारी किया है। यदि आप या आपके रिश्तेदार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके मॉडल पेपर डाउनलोड कर छात्र/छात्राएं अलग अलग विषय का रिवीजन कर सकते हैं।
UP Board Model Paper इस तरिक से करें डाउनलोड
यदि आप भी बोर्ड की ओर से जारी मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
2. होमपेज पर बाएं कॉर्नर में Model Papers का टैब मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, अब अपने सब्जेक्ट के आगे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
बोर्ड ने मोडल पेपर जारी करते हुए जानकारी दी की इन मॉडल पेपर की मदद से अगले साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सटीक तैयारी करने में काफी फायदा मिलने वाला है।
यूपी बोर्ड परीक्षा की अधिक जानकारी
जानकारी के अनुसार, बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 3 घंटे 15 मिनट की होंगी, जिसमें शुरुआते के 15 मिनट प्रश्न पढ़ने के लिए और बाकी बचे 3 घंटे का समय पेपर लिखने के लिए होगा। पेपर दो खंड में होने वाला है, जिसमें पहला खंड मल्टीपल चॉइस क्वेशन का होगा। इसके लिए ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे। वहीं, दूसरा खंड सब्जेक्टिव क्वेशन का होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप फिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाएं।
Published on:
19 Dec 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
