
UP Board Updates
UP Board Exams 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं सोमवार से पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गईं। परीक्षा के पहले दिन कुल 5049 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी गई, और नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सचल दलों ने 53 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में कुल 103,029 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन इनमें से 5049 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 53,656
अनुपस्थित परीक्षार्थी: 2,931
परीक्षा के दौरान यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा व्यवस्थाओं और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यह नई पहल छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए की गई, जिसे विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सकारात्मक रूप में लिया।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस बार बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी और नकल मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, और किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। छात्रों का कहना था कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बेहतर था और परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से चली।
Published on:
24 Feb 2025 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
