22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का शुभारंभ हो गया है। लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। परीक्षा नकलमुक्त कराने के लिए 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 24, 2025

परीक्षा का शुभारंभ और विशेष आयोजन

परीक्षा का शुभारंभ और विशेष आयोजन

UPMSP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आज से शुभारंभ हो गया है। परीक्षा के पहले दिन, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में उपस्थित होकर परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुष्प देकर स्वागत किया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा-2025: हाईस्कूल छात्रों के लिए खुलेगी विज्ञान चेतना हेल्पलाइन, विशेषज्ञ देंगे सफलता के टिप्स

परीक्षा की अवधि और पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक कुल 13 दिनों में संपन्न होगी। इस वर्ष, कुल 54,37,233 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है: पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक।

नकल मुक्त परीक्षा के लिए सख्त प्रबंध

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय अभिसूचना इकाई सक्रिय हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकॉर्डर युक्त दो सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के 17 जनपदों के 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 2025: लखनऊ में तैयारियां पूर्ण, नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध

शिक्षा राज्य मंत्री का संदेश

शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मेरी प्रार्थना है कि सभी छात्र पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हों। यूपी बोर्ड परीक्षा केवल एक शैक्षणिक मूल्यांकन नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हमारी सरकार छात्रों को बेहतर और पारदर्शी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।"

कंट्रोल रूम का निरीक्षण

गुलाब देवी ने जुबली इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां से परीक्षा की समग्र निगरानी की जा रही है। प्रयागराज में स्थित मुख्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसका निरीक्षण यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने किया।