
विद्यार्थियों को मिलेगा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स, विषय विशेषज्ञ करेंगे शंकाओं का समाधान
UP Board Exam Tips and Science Helpline: यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में पहली बार हाईस्कूल परीक्षार्थियों की सहायता के लिए विज्ञान चेतना हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। यह हेल्पलाइन 23 फरवरी 2025 (रविवार) को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुली रहेगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा में भयमुक्त होकर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।
विज्ञान चेतना हेल्पलाइन का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल, रेखा दिवाकर करेंगी। इस पहल को संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक, लखनऊ मंडल, डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व और विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मंडल, डॉ. दिनेश कुमार के निर्देशन में संचालित किया जाएगा।
छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में अपने मुख्य विषयों - विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान से संबंधित शंकाओं का समाधान प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9415664679 पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जाएंगे।
विज्ञान चेतना हेल्पलाइन-2025 में विभिन्न विषयों के लिए अनुभवी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे:
भौतिक विज्ञान: रोहित कुमार, कुम्हरावां इंटर कॉलेज, कुम्हरावां, लखनऊ
जीव विज्ञान: अखिलेश भार्गव, राजकीय हाईस्कूल, परेहटा, लखनऊ
रसायन विज्ञान: अतेन्द्र कुमार सिंह, आरबीएसबी सिंह इंटर कॉलेज, कमलापुर, सीतापुर
आयुष्मान, राजकीय हाईस्कूल, रसूलपुर सादात, लखनऊ
पवन कुमार तिवारी, कुम्हरावा इंटर कॉलेज, कुम्हरावां, लखनऊ
भावना मौर्य, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर, लखनऊ
आकांक्षा पाठक, राजकीय हाईस्कूल, मस्तीपुर, लखनऊ
यह हेल्पलाइन हाईस्कूल के छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी:
भयमुक्त परीक्षा – छात्र आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकेंगे।
बेहतर रणनीति – विषय विशेषज्ञ महत्वपूर्ण टॉपिक्स और प्रभावी उत्तर लेखन की तकनीक सिखाएंगे।
शंका समाधान – जटिल विषयों से संबंधित समस्याओं का समाधान मिलेगा।
उत्तम अंक प्राप्त करने के सुझाव – परीक्षा में अधिक अंक लाने के टिप्स मिलेंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। कई छात्र परीक्षा के दबाव से घबराते हैं और अच्छे अंक प्राप्त करने की रणनीति से अनभिज्ञ होते हैं। विज्ञान चेतना हेल्पलाइन एक ऐसा मंच प्रदान करेगी, जहां छात्र अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
विज्ञान चेतना हेल्पलाइन यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में पहली बार शामिल होने वाले हाईस्कूल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह हेल्पलाइन छात्रों को उनके मुख्य विषयों में सहायता प्रदान करेगी और उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन देगी। 23 फरवरी 2025 को दो घंटे के लिए उपलब्ध इस सेवा का लाभ उठाकर छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
23 Feb 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
