
UP Board formula for 10th 12th result 2021
लखनऊ. UP Board formula for 10th 12th result 2021 . माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे। प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की ओर से दी गई है। 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट एक तय फॉर्मूले के आधार पर किया जाएगा। 12वीं कक्षा के 26,10,316 विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उनके 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जायेगा। इसी तरह हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि इस बार हाई स्कूल के 29.94 लाख तथा इंटरमीडिएट के 26.10 लाख परीक्षार्थी प्रमोट किए जाएंगे।
इस आधार पर जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
12वीं के छात्रों का परिणाम उनके 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जायेगा। अगर 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे तब उस स्थिति में 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों को लिया जायेगा। इंटरमीडिएट के जिन संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उपर्युक्त प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें सामान्य रूप से प्रमोट कर दिया जायेगा।
इस आधार पर जारी होगा 10वीं का रिजल्ट
हाईस्कूल का रिजल्ट परीक्षार्थियों की नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों और उनके 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत के आधार पर तैयार कराया जायेगा। हाईस्कूल के जिन संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उपर्युक्त प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हे सामान्य रूप से 11वीं कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जायेगा।
अंकों में सुधार का भी मिलेगा अवसर
छात्रों को अंकों में सुधार का अवसर दिया जाएगा। वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों को आगामी हाईस्कूल परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार, एक विषय में अथवा अपने सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अंको में सुधार करने का अवसर प्राप्त होगा।
Published on:
09 Jul 2021 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
