14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए यूपी बोर्ड एग्जाम के परीक्षा केंद्र, लखनऊ में केवल 150 सेंटर

पढ़िए बोर्ड एग्जाम के बारे में ख़ास बातें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santoshi Das

Dec 21, 2016

Exam UP Board

Exam UP Board

लखनऊ.
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के केवल 150 ही केंद्र बनाए गए हैं। हालाँकि इस बार परीक्षा के लिए एक केंद्र में इजाफा किया गया है।


संयुक्त शिक्षा निदेशक दीपचंद ने बताया की डीआईओएस के प्रस्ताव पर इरम कान्वेंट कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राजनधानी में बनाए गए 150 परीक्षा केंद्रों में 19 राजकीय, 80 अशासकीय, 51 वित्त विहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां है स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 102661 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 57907 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 44754 अभ्यर्थी परिषा में शामिल होंगे। इनमें 51118 छात्र और 51543 छात्राएं शामिल हैं।


संयुक्त निदेशक ने बतया की हरदोई के परीक्षा केंद्रों पर पीएचली बैठकों में जो आपत्तियां लगाई गई थीं उन्हीं दूर कर लिया गया। मंडलायुक्त के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों में राजकीय विद्यालय बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष जो केंद्र थे उनको बदल दिया गया है। यहां कुल 269 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दस राजकीय, 58 अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूल, 201 वित्तविहीन विद्यालय शामिल है। यहां हाईस्कूल और इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षा में कुचल 130566 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें

image