संयुक्त शिक्षा निदेशक दीपचंद ने बताया की डीआईओएस के प्रस्ताव पर इरम कान्वेंट कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राजनधानी में बनाए गए 150 परीक्षा केंद्रों में 19 राजकीय, 80 अशासकीय, 51 वित्त विहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां है स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 102661 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 57907 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 44754 अभ्यर्थी परिषा में शामिल होंगे। इनमें 51118 छात्र और 51543 छात्राएं शामिल हैं।