
UP Board Result
लखनऊ.यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट इस रविवार को आने वाले हैं। सभी परीक्षार्थी इस दिन का बेसबरी के साथ इंतजार कर रहे हैं, वहीं इसी बीच बोर्ड ने एक बड़ा फैसला ले लिया है जिसमें आपकी उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक हो सकती है। दरअसल यूपी बोर्ड ने इस वर्ष दसवीं और बारहवीं के 10-10 टॉपर्रस की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिए निर्देश-
उत्तर प्रदेश के डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे। वहीं यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने एक वेबसाइट को दी गई जानकारी में बताया है इस साल 10-10 टाॅॅपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं को ऑनलाइन तरीके से सार्वजनिक किया जाएगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि दूसरे छात्र-छात्राएं साथ ही जो आगे यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे, वो टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं देखकर प्रेरणा ले सकें। गौरतलब है कि बीते वर्षों में यूपी बोर्ड की मेरिट पर कई सवाल उठे व विवाद पैदा हुए। इससे बचने और रिजल्ट में पारदर्शिता लाने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है।
11 लाख परीक्षार्थी होंगे फेल-
इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी जिसके चलते 11 लाख 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे। इनमें से जो इंटर के परीक्षार्थी हैं उनका तो फेल होना लगभग तय है, तो दूसरी तरफ हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने यदि इस बार एक विषय का इग्जाम छोड़ा है तो वो बच सकते हैं। उनके पास एक मौका है लेकिन, दो विषय के इम्तिहान छोड़ने वाले फेल हो जाएंगे। परीक्षा के पहले ही करीब 83 हजार आवेदन यूपी बोर्ड खारिज कर चुका था। दरअसल बोर्ड परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिसके बाद 11 लाख से ज्यादा हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी।
इस रविवार 29 अप्रैल को घोषित होंगे रिजल्ट-
इस बार यूपी बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ इस रविवार 29 अप्रैल को आउट होंगे। पूर्व में रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित होने थे, लेकिन रिजल्ट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में देरी होने के चलते तारीख आगे बढ़ा दी गई और अब 29 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
यूपी बोर्ड के रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे जो आप यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in) के साथ-साथ पत्रिका की साइट पर भी बड़ी आसानी से देख सकते हैं। बोर्ड के रिजल्ट http://results.patrika.com/up-board-result.html पर भी जारी होंगे।
Published on:
26 Apr 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
