
UP Board Result 2022 Date Announced today Check Here
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार आज देर शाम तक खत्म हो सकता है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीख को लेकर खुलासा कर सकता है। शाम तक बोर्ड नतीजे जारी करने की तारीख का ऐलान अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर कर सकता है। बोर्ड के छात्र अलर्ट रहे। प्रदेश के 271 केंद्रों पर 10वीं-12वीं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। बता दें कि 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 5192689 परीक्षार्थियों में से 4775749 परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड जल्दी ही 10वीं 12वीं के नतीजों की तारीख जारी कर सकता है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग द्वारा ऐसी सूचनाएं मिल कही कि इस बार वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के साथ ही यूपी बोर्ड ईमेल पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराने की तैयारी कर चुका है। स्टूडेंट्स को उनका यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घर बैठे ईमेल आईडी पर मिलेगा। इससे स्टूडेंट को न तो साइबर कैफे जाना होगा और न ही इंटरनेट की खंगालना पड़ेगा। इस बार घर बैठे छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे। रिजल्ट आने के बाद यदि आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो जाती है तो छात्र अपने ईमेल आईडी पर आए रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि बोर्ड की तरफ से इस पर अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है।
इस वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा में 25, 25, 007 स्टूडेंट ने भाग लिया। इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 22,50,742 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इस तरह दोनों क्लासों को मिलाकर कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
Published on:
27 May 2022 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
