
UP Board Result Announce date 2022 UPMSP Result Out soon
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की रिजल्ट जल्दी ही आ जारी किया जाएगा। दरअसल, अभी तक परिणाम घोषित करने में इसलिए देरी हो रही क्यों कि इंटरमीडिएट के ऐसे करीब डेढ़ लाख छात्र किसी वजह से प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे में बोर्ड ने इन छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देने का एक और मौका दे रहा है। प्रैक्टिल हो जाने के बाद छात्रों के अंकों के मिलने के बाद परिणाम तैयार हो पाएगा। ये प्रैक्टिल परीक्षाएं 20 मई को समाप्त हो गई हैं।
क्या मेल पर रिजल्ट भेजा जाएगा रिजल्ट
शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी सूचनाएं मिल कही कि इस बार वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के साथ ही यूपी बोर्ड ईमेल पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराने की तैयारी कर चुका है। स्टूडेंट्स को उनका यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घर बैठे ईमेल आईडी पर मिलेगा। इससे स्टूडेंट को न तो साइबर कैफे जाना होगा और न ही इंटरनेट की खंगालना पड़ेगा। इस बार घर बैठे छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे।
कब आ सकता है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से अब तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के जून के पहले हफ्ते यानि 10 जून से पहले परिणाम घोषित हो सकते हैं। बता दें कि 8 मई 2022 तक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम पूरा हो चुका था।
इन वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष यूपी बोर्ड द्वारा ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा में 25, 25, 007 स्टूडेंट ने भाग लिया। वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 22,50,742 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इस तरह दोनों क्लासों को मिलाकर कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।
Updated on:
21 May 2022 06:13 pm
Published on:
21 May 2022 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
