15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 10th-12th Result 2023: वेबसाइट क्रैश होने पर भी देख सकेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें आसान तरीका

UP Board 10th-12th Result 2023: आज यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होंगे। ऐसे में एक साथ लाखों बच्चे यूपी बोर्ड की साइट पर होंगे, जिससे साइट क्रैश हो सकती है। क्रैश होने पर छात्र इस नंबर पर रोल नंबर भेज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Apr 25, 2023

msg891835523-15874.jpg

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जारी होगा। नतीजे कुछ घंटों बाद यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in 10वीं 12वीं रिजल्ट के लिंक भी जारी कर दिए गए हैं जिन पर क्लिक कर स्टूडेंट्स आज अपना रिजल्ट चेक ( how to check up board result ) कर सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने के पहले ही स्टूडेंस और पेरेंट्स परिणाम की अपडेट लेने के लिए लगातार यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं। ऐसे में टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा ट्रैफिक के कारण यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबासाइट क्रैश हो सकती है। ऐसी स्थिति में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें वेबसाइट क्रैश होने के बाद भी आप रिजल्ट जान सकेंगे।

वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें?
अगर Result जारी होने के बाद Website क्रैश करती है तो फोन के जरिए स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट का स्टेट्स जान सकते हैं। इसके लिए मेल या मैसेज के जरिए रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट
1. अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
2. यहां UP10 <स्पेस> अपने 10 अंकों के Roll Number टाइप करें।
3. इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
4. अब यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
5. UP Board 12th Result 2023- SMS के जरिए ऐसे।

वेबसाइट पर ऐसे देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
स्‍टेप 1: यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्‍टेप 2: होमपेज पर जाकर UP Board 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर सब्मिट पर करना होगा।
स्‍टेप 4: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल कर जाएगी।
स्‍टेप 5: अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी जरूर निकाल लें।

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की जाएगी।

करीब एक हफ्ते पहले यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम 27 अप्रैल तक घोषित कर दिए जाएंगे। इस हिसाब से देखें तो यूपी बोर्ड अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार और रिकॉर्ड सबसे जल्दी इस बार परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है।

2023 में 58 लाख छात्रो ने कराया था रजिस्ट्रेशन
कोरोना काल को छोड़ दें तो आमतौर पर यूपी बोर्ड के रिजल्ट मई या जून में घोषित होते रहे हैं। लेकिन इस बार दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड इस बार अप्रैल में ही परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2023 के लिए करीब 58 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।