18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP budget 2018: धार्मिक पर्यटन पर जोर, पर्यटन सर्किट को 70 करोड़ से निखारेगी सरकार

UP budget 2018, योगी सरकार के दूसरे बजट में धार्मिक पर्यटन पर विशेष फोकस रहा।

2 min read
Google source verification
budget

लखनऊ. योगी सरकार के दूसरे बजट में धार्मिक पर्यटन पर विशेष फोकस रहा। नई पर्यटन नीति-2018 के तहत रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, जैन सर्किट के लिए 70 करोड़ रुपए। बजट में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना एवं सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रुपए। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों के निर्माण कार्य हेतु 11343 करोड रुपए की बजट की व्यवस्था की गई है। पुलों के निर्माण के लिए 1817 करोड रुपए की व्यवस्था मार्गों की नवीनीकरण अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य के लिए वर्ष 2018 19 में 3324 करोड़ की बजट व्यवस्था। RIDF योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मार्गों के नवनिर्माण चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा सिद्ध के निर्माण हेतु 920 करोड़ की व्यवस्था।

पत्रिका ने उठाई थी आवाज

बीते दिनों पर्यटन सर्किटों के विकास को लेकर पत्रिका ने डिस्कवर यूपी नामक कैंपेन चलाया था।राम सर्किट के बाद अब प्रदेश में कृष्ण , जैन, सूफी और दूसरे सर्किट बनेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश देश का दूसरा ऐसा पर्यटन स्थल है जहां घरेलू पर्यटक आते हैं। वहां विदेशी पर्यटकों के मामले में यूपी का तीसरा स्थान हैं।

महाभारत सर्किट से सरकार मेरठ में हस्तिनापुर को, फर्रुखाबाद में कम्पिल और अहिच्छत्र को जोड़ेगी। बरेली जिले का तहसील आवंला जो उत्तरी पांचाल की प्राचीन राजधानी जो अब रामनगर में मिला दी गई है उसे शामिल किया जाएगा। कृष्ण सर्किट के लिए सरकार मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, बरसाना और नंदगांव को जोड़ेगी।

सभी सर्किट को फोरलेन से जोड़े जाएंगे

यूपी में सभी पर्यटन सर्किटों को आपस में जोड़ने की जरूरत है। इससे न सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान होगा बल्कि एक ही बार में पर्यटक कई सर्किट घूम सकते हैं। कई सर्किट ऐसे हैं जिन्हें फोरलेन से जोड़ने की सख्त जरूरत है। इसको लेकर बजट में RIDF योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मार्गों के नवनिर्माण चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा सिद्ध के निर्माण हेतु 920 करोड़ की व्यवस्था।

संयुक्त निदेशक (पर्यटन) पीके सिंह का कहना था कि सरकार पर्यटन के बढ़ावा देने में पूरा प्रयास कर रही है। पर्यटन की ओर से सभी सर्किट के लिए खर्च होने वाले बजट का प्रपोजल भी सरकार को भेज दिया गया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह बजट पास कर दिया जाएगा।

UP Budget 2018 : योगी सरकार पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट, जानें कितना होगा बजट और क्या है खास