
योगी कैबिनेट का आया बड़ा फैसला, सरकार ने छह प्रस्तावों पर लगाई मुहर, किया अबतक का सबसे धमाकेदार ऐलान
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक (UP Cabinet Meeting) लोकभवन में हुई। इस बैठक में छह अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में सिविल प्रक्रिया सुलह मध्यस्ता की धाराएं 102 और 115 में संसोधन का प्रस्ताव पास हुआ है। धारा 102 में 25 लाख से 50 लाख का प्रस्ताव किया गया। 115 में 5 लाख को बढ़ाकर 25 लाख किया गया। इसके साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए बैंकों से वित्त पोषण का प्रस्ताव पास हुआ है। 12 हज़ार करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए एक हज़ार करोड़ कारपोरेशन बैंक से मिलने का प्रस्ताव पास।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में लिया गया सबसे बड़ा फैसला, साथ ही इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
UP Cabinet Decision में छह प्रस्तावों पर लगी मुहर
1- कैबिनेट बैठक (UP Cabinet Decision) में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिये 12 हजार करोड़ की जरूरत है। पंजाब नेशनल बैंक ने 7800 करोड़ का क्लोजर किया। बैंक अॉफ बड़ौदा और विजया बैंक ने 1000-1000 करोड़ दिया था। उनका विलय हो गया, इसलिये 2 हजार करोड़ के लोन की नए सिरे से डॉक्युमेंट की प्रक्रिया को अनुमोदन दिया गया। 1000 करोड़ कारपोरेशन बैंक से फ़्रेश लोन मिला है।
2- सीपीसी की धारा 102 में संशोधन। धनराशि बढ़ाकर 25 से 50 हजार रुपये कर दिया गया। धारा 115 में धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख से 25 लाख कर दिया गया है। सुलह और माध्यस्थम अधिनियम में भी बदलाव को मंजूरी मिली है। उच्च न्यायालय की जगह जिला न्यायालय में भी अब सुनवाई होगी। जिला जज के अलावा एडीजे भी मामले सुन सकेंगे।
3- सरकारी प्रिंटिंग का काम पहले बाहरी एजेंसी को दिया जाता था। 2002 में इसे बंद कर दिया गया था। अब फिर से ई टेंडर के जरिये निजी क्षेत्र को भी प्रिंटिंग का काम दिया जा सकेगा। हालांकि सरकारी प्रेस को वरीयता दी जाएगी। 50 लाख, 1 करोड़ और 2 करोड़ की तीन श्रेणी फर्म की होगी। ईएसआई, जीएसटी और ईपीएफ रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
4- सीएम आवास योजना (CM Awas Yojana) के अंतर्गत लाभार्थियों के सीधे खाते में पैसा पहुंचेगा।
5- हाइकोर्ट परिसर प्रयागराज में रोड, कांफ्रेंस हाल, वीआइपी सूट 4399 लाख से बनेगा। इसमें उच्च विशस्तियों के प्रयोग को मंजूरी।
6- हाई कोर्ट परिसर में वकील के चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग को भी अनुमोदन। 530 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Updated on:
25 Jun 2019 02:23 pm
Published on:
25 Jun 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
