
Ram Nagari on Yogi's agenda 400 crore for bus station in Ayodhya
लखनऊ. लंबे समय बाद लोक भवन में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में आठ प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी। सरकार का फोकस अब भी राम नगरी अयोध्या पर ही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गयी। इसके अलावा अयोध्या में करीब डेढ़ किलोमीटर के एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई।
अयोध्या में पीपीपी मोड पर 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। इंटर स्टेट टर्मिनल इस बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को जाम से बचाने के लिए एक करीब डेढ़ किलोमीटर का फ्लाई ओवर भी बनाया जाएगा। रामनगरी अयोध्या में सुलतानपुर मार्ग नए एयरपोर्ट को जोड़ता है। इस पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यहां फोर लेन फ्लाईओवर मंजूर किया गया है। यहां पर बनने वाले बस अड्डे के लिए जमीन की अड़चन दूर करने के लिए संस्कृति विभाग अपनी नौ एकड़ जमीन परिवहन विभाग को देगा।
पर्यटन पर फोकस
योगी आदित्यनाथ सरकार का फोकस पर्यटन को बढ़ावा देने पर है। इसको देखते हुए विकास प्राधिकरणों को बड़ा अधिकार दिया गया है। अब पर्यटन के विकास के लिए काम करने पर प्राधिकरण को किसी से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। प्रयागराज, आगरा, बनारस, आदि जिलों में प्राधिकरण पयर्टन का काम करा सकेंगे। पहले विकास प्राधिकरण के रिपेयर या मेंटनेंस के काम के लिए भी शासन से अनुमति लेनी पड़ती थी।
आमने सामने बैठे मंत्री
करीब आठ माह बाद सोमवार को हुई इस बैठक में सभी मंत्री आमने-सामने बैठे। मुख्यमंत्री सरकार के काम काज और भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया। बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के अुनसार सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों के ब्लाकों में प्रवास करेंगे। अगले दो महीनों में यह प्रवास होगा। इस दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण अहम होगा।
Published on:
14 Jun 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
