
यूपी कैडर के इस सीनियर IAS अफसर का हुआ निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैडर के सीनियर आईएएस अफसर हरिराज किशोर का शनिवार को निधन हो गया है। जो कि सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। बताया दजा रहा है कि उनका 25 मई से लखनऊ पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा था। जैसे इसकी जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली तो तुरंत उनके आवास पर पहुंकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि उनका अन्तिम संस्कार रविवार को भैंसाकुंड में किया जाएगा।
1983 के बैच के हैं क़ाबिल आईएएस अधिकारी
बता दें कि हरिराज किशोर 1983 बैच के आईएएस अफसरों की गिनती में क़ाबिल आईएएस अधिकारी माने जाते हैं। जैसे ही उनके निधन की खबर से उनके बैच के सभी साथियों को मिली तो सभी आईएएस अधिकारी सन्न रह गए। इसके साथ ही राजभवन कॉलोनी के उनके सरकारी बंगले पर आईएएस अफ़सरों की भीड़ जमा हो गई।
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
कैडर के सीनियर आईएएस अफसर हरिराज किशोर के चले जाने की जानकारी पर सभी उनके आख़िरी दर्शन के लिए पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरिराज किशोर को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे पहले पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम योगी ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। सीएम ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हरिराज किशोर एक योग्य, कर्मठ और व्यवहार कुशल आईएएस अफसर थे। उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया है। हरि राज किशोर की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।
इन लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
इसी के साथ ही मुख्य सचिव राजीव कुमार, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ पार्थसारथी सेन शर्मा, लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग, डीएम कौशलराज शर्मा ने भी उन्हें उनके घर पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
Published on:
16 Jun 2018 11:19 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
